रायपुर

कलिंगा विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई एवं फार्मेसी फैकल्टी द्वारा रक्तदान शिविर
25-Apr-2022 4:01 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई एवं फार्मेसी फैकल्टी द्वारा रक्तदान शिविर

रायपुर, 25 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई एवं फार्मेसी फैकल्टी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सोमवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर स्थित चिकित्सा कक्ष में रायपुर आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रायपुर के सहयोग से विश्व हीमोफीलिया दिवस 18 अप्रैल 2022 के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर श्रीधर ने रिबन काटकर किया, यह उद्घाटन डॉ आशा अंभईकर, डीन छात्र कल्याण, श्री राहुल मिश्रा, डीन अकादमिक अफेयर्स, डॉ स्मिता प्रेमानंद, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, डॉ संदीप तिवारी, फार्मेसी विभाग के प्रमुख और डॉ कोमल गुप्ता, एनएसएस समन्वयक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

50 से अधिक छात्रों ने उत्साह के साथ पंजीयन कराया और जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन को बचाने के शुभ कारण के लिए रक्तदान किया।
रक्तदान के उपरान्त एनएसएस समन्वयक डॉ कोमल गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को जलपान कराया गया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतिभागियों को एक विशेषाधिकार कार्ड भी दिया गया जो उन्हें जरूरत पडऩे पर रक्त प्राप्त करने मदद करेगा।
कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना अनुभव साझा किया क्योंकि कुछ छात्रों के लिए यह पहली बार था जब उन्होंने रक्तदान किया था और वे नेक काम के लिए रक्त दान कर काफी खुश थे। रक्तदान शिविर में बीटीएमई के हिमांशु दास, पिंटू बर्मन, आदर्श सिंह, फैशन डिजाइनिंग में द्वितीय सेमेस्टर की युक्ता साहू, बीबीए की खुशी राय, मानव दहिया, बीए के आदित्य राय उइके समेत अन्य छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
अलीना सिद्दीकी, बी अंजीता, निकिता पटनायक और संगीता राजवाड़े ने रक्तदान शिविर के दौरान स्वयंसेवक के रूप में सेवा प्रदान की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news