रायपुर

10-12 वीं सीजी बोर्ड के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में, सीएम बघेल के हाथों जारी कराने की तैयारी
25-Apr-2022 6:37 PM
10-12 वीं सीजी बोर्ड के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में, सीएम बघेल के हाथों जारी कराने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे  मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। इस बार दोनों परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट भी एक साथ जारी की जा सकती है। इसे देखते हुए माशिमं  नतीजे सीएम भूपेश बघेल के हाथों जारी करने की तैयारी कर रहा है ।

 मंडल के एक सदस्य के मुताबिक  2022 की कापियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है। डाटा प्रोसेसिंग के बाद 10 मई तक परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं। बीते दो वर्षों में कोरोना काल में  असाइनमेंट के आधार पर बच्चों ने घर में उत्तर पुस्तिका भरकर जमा किया था उस आधार पर जनरल प्रमोशन की तरह नतीजे घोषित किए गए थे।दो साल बाद इस बार परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर बैठकर यानी आफलाइन परीक्षा दी है। इसलिए इस बार परीक्षार्थी प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना करा सकेंगे। गौरतलब है कि 12वीं की परीक्षा में इस साल रायपुर में 30 हजार 750 और प्रदेशभर में कुल दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 23 हजार 617 समेत प्रदेशभर में तीन लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news