रायपुर

उगादी मिलन रंगारंग रहा, गोल्डन जुबली पर दंपत्तियों का सम्मान भी
25-Apr-2022 6:40 PM
उगादी मिलन रंगारंग रहा, गोल्डन जुबली पर दंपत्तियों का सम्मान भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ तेलुगू ब्राम्हण समाज (सीजी-टैब्स) ने रविवार को उगादी नववर्ष मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया। टाटीबंध गुरूद्वारा के सभागृह में तीन घंटे से अधिक चले आयोजन में गीत, नृत्य और जादू का शो भी हुआ। इस कार्यक्रम में दांपत्य जीवन का गोल्डन जुबली (50 वर्ष) मना रहे 12 जोड़ों और कोरोना वारियर्य का सम्मान भी किया गया। वी कार्तिक, वी राहुल, वी शरत कुमार की वायलिन और तबले की जुगलबंदी भी गजब की रही। वारंगल से आए जादूगर श्रीराम कल्याण की कलाबाजी और श्रेया शर्मा का रिंगडांस बच्चों को खूब पसंद आया। कार्यक्रम की शुरूआत में अध्यक्ष पीवी शंकर पे 2017 में गठित संगठन की यात्रा का विवरण पेश किया। इस आयोजन में टीबी एसएन मूर्ति, एन तिरूमला राव, के रामकृष्ण, जी वेणुगोपाल, पारिटी प्रसाद राव, वी नागेश, डी मल्लिकार्जुन, वी वी राजकुमार, डी नागेश, , के अपाराव, पी गणेश, एम माधव राव की अहम भूमिका रही। संचालन बी शैलजा, डी सौम्या का मंच संचालन कार्य प्रिय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news