रायपुर

संविदा कर्मियों पर एफआईआर
25-Apr-2022 6:41 PM
संविदा कर्मियों पर एफआईआर

रायपुर, 25 अप्रैल। बूढ़ा तालाब के पास धरने पर बैठे संविदा विद्युत कर्मचारियों पर पांच अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करने के बाद अब गिरफ्तारी करने की तैयारी है। नौ सौ लोगों के पदर्शन करने के बीच पुलिस ने प्रमुख प्रदर्शनकारियों के खिलाफ में नामजद अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।

जानकारी मिली है कि पुलिस अब जल्द प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करेगी। मुख्य रूप से पुलिस ने विवेक भगत, उमेश पटेल, कमलेश भारद्वाज, राजीव नेताम, अमित नेताम, उमेश लोनिया, अजय चौहान, एमेश्वर वैष्णव, रमेश पैकरा,, राजेंद्र कुमार, शनि कुमार, नागेश मरावी, सहीश कुमार डहरिया, शिव चरण खैरवार, नवल सिंह परमार, नीरज कुमार साहू, हेमंत कश्यप के खिलाफ एक साथ धारा 147,186,332, 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बता दें मामले में कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में सागर पदमवार नामक एक दुकानदार ने भी शिकायत दर्जै की है जिसमें पुलिस ने अलग से आईपीसी की धारा 147, 341 के तहत में अपराध दर्ज किया। गौरतलब है कि पावर कंपनी में कार्यरत 2500 कर्मचारी नियमितिकरण और दुर्घटना में शहीद कर्मचारियों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन छेड़ रखा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news