कोण्डागांव

एमएमयू टीम ने की 112 की स्वास्थ्य जांच
25-Apr-2022 9:56 PM
एमएमयू टीम ने की 112 की स्वास्थ्य जांच

वार्डों में पांच दिनों तक चलेगा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 25 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत प्रत्येक नगरीय निकायों में वार्डवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी तारतम्य में केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में भी इस शिविर का शुभारंभ कर दिया गया है। सोमवार को भंगाराम वार्ड में शिविर लगाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम के द्वारा 112 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गयी।
 
इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ नमेश कावड़े ने बताया कि इस योजना के तहत 25 अप्रैल को भंगाराम वार्ड से इस शिविर का शुभारंभ किया गया है। जहां 48 पुरुष एवं 64 महिलाओं समेत कुल 112 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गयी। इसी तारतम्य में 26 अप्रैल बाजार स्थल, 28 अप्रैल को बोरगांव रामायण मंडली, 29 अप्रैल को ढोढरापारा आंगनबाड़ी, 30 अप्रैल को गढ़सिलिहारा में शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्यगत जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा।

इस शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा खून, थूक, मल-मूत्र, टीबी, थयराइड, मलेरिया, टाइफाइड की जांच कुशल लैब टेक्नीशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। ईसीजी, ब्लड प्रेशर, पल्स आक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण भी इसमें उपलब्ध है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news