कोण्डागांव

मलेरिया उन्मूलन अभियान से जुडऩे वाले सिरहा-गुनिया को किया गया सम्मानित
25-Apr-2022 10:02 PM
मलेरिया उन्मूलन अभियान से जुडऩे वाले सिरहा-गुनिया को किया गया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 अप्रैल।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसका उद्देश्य मलेरिया जैसी घातक बीमारी के नियंत्रण, उसके उपचार व जन जागरूकता के प्रति जिले में कार्ययोजना तैयार करना था।  इस दौरान मलेरिया उन्मूलन अभियान से जुडऩे वाले सिरहा-गुनिया को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मलेरिया उन्मूलन के संबंध में चित्रकला, निबंध और स्लोगन लिखने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
 
इस कार्यशाला में जानकारी दी गई कि, मलेरिया पर नियंत्रण हेतु मितानिन, सिरहा, गुनिया, ग्राम प्रमुख द्वारा मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान के तहत 1 से 24 अप्रैल तक पीडि़त व्यक्तियों को जांच उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया। इसके साथ ही 13 से 22 अप्रैल तक चयनित विद्यालयों के बच्चों द्वारा इस संबंध में चित्रकला, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही ग्रामीणजनों को मलेरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई, घरों के आसपास पानी जमा न होने दे, मलेरिया कीटनाशक, मच्छरदानी के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
 
इस संबंध में कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल विकासखंड के कुछ प्रमुख सिरहा, गुनिया के द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण कार्य में निस्वार्थ प्रचार-प्रसार भी किया गया।

इसके साथ ही इसकी मॉनिटरिंग समय-समय पर एनजीओ और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी की जा रही है।
 
कार्यशाला में यह भी बताया गया कि, तेज बुखार, बदन दर्द,  सिर दर्द, उल्टी, शरीर पर दाने व नाक से खून आना मलेरिया के प्रमुख लक्षण हैं। अत: ऐसे पीडि़त मरीजों को तुरंत जांच उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जाना चाहिए साथ ही मच्छर, लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि के अंतर्गत जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल, जला हुआ मोम, आईल नियमित रूप से डाले जाए। इसके अलावा कूलर, गमला आदि की सफाई प्रति सप्ताह नियमित रूप से करें।

इस कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश ने कहा कि, मलेरिया, डेंगू, फायलेरिया जैसे रोगों के उन्मूलन में जहां दवाएं कारगर तो है ही साथ ही इन रोगों को जन जागरूकता के जरिए ही रोकथाम की जा सकती है। और इस संबंध में उपस्थित मितानिन और सिरहा, गुनिया द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। जनजागरूकता दिखाते हुए इनके द्वारा सैकड़ों मरीजों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। जिससे उनकी जान बच सकी। मलेरिया मुक्त अभियान की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है कि इन गंभीर बीमारियों के प्रति ग्रामीण अब मितानिन और सिरहा, गुनिया की बात मान कर उपचार हेतु स्वयं अस्पताल आ रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा मलेरिया मेडिसिन ऐप भी लॉन्च किया गया। इस ऐप के माध्यम से मलेरिया के उपचार हेतु दवाओं की मात्रा सावधानियां और मलेरिया प्रोटोकॉल  को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है।

मौके पर उपस्थित सिरहा व गुनिया को श्रीफल और वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही मलेरिया उन्मूलन के संबंध में चित्रकला, निबंध और स्लोगन लिखने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
 
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल, डीपीएम सोनल ध्रुव, सलाहकार इमरान खान, एम्बेड परियोजना जिला समन्वयक वर्षा मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news