गरियाबंद

भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला
26-Apr-2022 3:29 PM
भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला

अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर करेगी कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र अभनपुर के चारों मंडल इकाई अभनपुर मंडल, नवापारा मंडल, खोरपा मंडल, तामासिवनी चंपारण मंडल के सभी शक्ति केन्द्रों में नियुक्त कार्य विस्तारकों एवं सोशल मीडिया प्रभारियों को विधानसभा स्तरीय कार्यशाला अभनपुर में आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला अध्यक्ष अभिनेष कश्यप, विशेष अतिथि वक्ता ओपी चंद्रवंशी, सोशल मीडिया प्रभारी विकास ठाकुर ने कार्य विस्तार योजना के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान को साकार करने के लिए कार्य विस्तार योजना के माध्यम से प्रत्येक बूथ में जनसंपर्क, संवाद व डाटा कलेक्शन करने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने 10 दिनों की कार्ययोजना तैयार की है इन 10 दिनों में कार्य विस्तारक व सोशल मीडिया प्रभारी संबंधित शक्ति केंद्र के प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र सह संयोजक के साथ सभी बूथों पर जाकर बूथ कमेटी की बैठकों में आयोजित कर वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं संवाद कर बूथ की संपूर्ण जानकारी लिखित डाटा के साथ एक बुकलेट में एकत्रित करेंगे तथा पार्टी की रीति नीति और विचारधारा के अनुरूप विचार विमर्श करते हुए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विषय में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्य विस्तार योजना के व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए तीन प्रभारियों की घोषणा की जिसमें हृदयराम साहू बेलर, कुंदन बघेल अभनपुर व परदेशीराम साहू सम्मिलित हैं। इस अवसर पर खोरपा मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, तामासिवनी चंपारण मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, किशन शर्मा, सूरजलाल साहू, प्रदीप शर्मा, इंद्रकुमार साहू, सोमेश पाण्डे, खेमराज कोसले, रानी पटेल, नंदनी साहू, किशोर साहू, राजेश साहू, अजीत चौधरी, दलजीत चावला, विवेक तिवारी, चेतना गुप्ता, चंपा लेदेकर, नवल साहू, वरुण राठी, राजा राय, बबला यादव, शिवनारायण बघेल, मुकुंद मेश्राम, केजू राम पटेल, नागेंद्र वर्मा, हितेश मंडई, चेतन साहू, डॉ लीलाराम साहू, नेहरू साहू, माधो मिरी, गुनी राम साहू, मिथलेश साहू, झड़ी राम पटेल, सौरभ सिंटू जैन, फूलजी साहू, सेवाराम यादव, जगदीश साहू, नरेन्द्र साहू, रवि वर्मा, कृष्ण कुमार कुम्भकार, गौतम सिंह निर्मलकर, नरोत्तम साहू, जितेन्द्र वैष्णव, गोविन्द साहू, किशन सिन्हा, बुद्धेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला व आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news