रायपुर

एयरपोर्ट कमेटी की बैठक में पार्किंग और कैफेटेरिया को लेकर नाराज हुए सदस्य
26-Apr-2022 5:54 PM
 एयरपोर्ट कमेटी की बैठक में पार्किंग और कैफेटेरिया को  लेकर नाराज हुए सदस्य

रायपुर, 26 अप्रैल। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना की यात्री सुविधा समिति की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें सांसद सुनील सोनी, एयरपोर्ट डायरेक्टर समेत सभी सदस्य मौजूद थे। यह नवगठित समिति की पहली बैठक थी। बैठक में सदस्यों ने एयरपोर्ट में पार्किंग को लेकर जमकर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि यात्रियों को ड्राप करने आने वाले वाहनों से स्टापेज टाईम पूरा हुए बगैर पूरा शुल्क वसूला जा रहा है। स्टापेज टाईम 5 मिनट का दिया गया है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए। इसी तरह से सदस्यों ने एयरपोर्ट में कैंटिन और कैफेटेरिया बंद होने पर भी नाराजगी जताई। इस पर अफसरों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से दोनों बंद हैं। जल्द ही उन्हें खोल दिया जाएगा। बैठक में सदस्य पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नंदू साहू, रमेश ठाकुर और आकाश विग शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news