रायपुर

विद्युत मंडल में ठेका कर्मियों का शोषण, न पूरा वेतन मिल रहा, जीपीएफ भी नहीं-आप
26-Apr-2022 5:55 PM
विद्युत मंडल में ठेका कर्मियों का शोषण, न पूरा वेतन मिल रहा, जीपीएफ भी नहीं-आप

रायपुर, 26 अप्रैल। आम आदमी पार्टी यूथ विंग और विद्युत ठेका कर्मचारियों ने आज संयुक्त प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि विद्युत मंडल में भ्रष्टाचार चरम पर है। आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोडक़र ने कहा कि विगत 13 अप्रैल को हमने विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्युत मंडल के अध्यक्ष से मिलकर उन्हें कुछ सबूत सौंपकर उनसे शिकायत कि थी पर आज तक न तो इस मामले में कोई कार्यवाही कि गयी है और ना ही हमें इसका कोई जवाब दिया गया है

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश  में विद्युत विभाग में जितने भी ठेके के तहत कर्मचारी रखे गये है उन कर्मचारियों का शोषण ठेकेदारों व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मिलकर किया जा रहा है अधिकतर कर्मचारियों कि भविष्य निधि कि राशि ठेकेदारों द्वारा जमा नहीं कि जा रही है, इसके बावजूद फर्जी भविष्य निधि बिल लगाकर ठेकेदार अपना बिल पास करा रहे है जिसकी शिकायत लगातार कर्मचारियों द्वारा विभाग के बड़े अधिकारीयों से कि गयी है इसके बावजूद बड़े अधिकारीयों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है इससे साफ पता चलता है कि ठेकेदारों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके कारण इतनी शिकायतें मिलने के बाद भी उन्ही ठेकेदारों को पुन: ठेका देने कि तैयारी विभाग द्वारा कि जा रही है ये भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है।

तोडक़र ने कहा कि हजारों कर्मचारियों को न तो उनकी पूरी मजदूरी दी जा रही है और ना हि उनकी भविष्य निधि कि राशि पूरी जमा करायी जा रही है, कर्मचारियों द्वारा लगभग 125 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार कि शिकायत अलग अलग माध्यमों से सौपा जा चूका है, अगर पुरे प्रदेश भर में ठेकेदारों द्वारा जमा भविष्यनिधि राशि कि जंचा कि जाय तो यह बड़ा मामला सामने आ सकता अब तक हजारों कर्मचारियों को ठेकेदारों द्वारा चूना लगाया जा चूका है।

अगर जल्द हि इस मुद्दे पर विभाग कोई कार्यवाही करती नहीं दिखती तो आगामी समय में ठेकेदारो व विभाग के बड़े अधिकारीयों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया जायेगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news