रायपुर

देवेंद्र नगर में गुंडागर्दी, पुलिस का दावा दोनों पक्षों से हमले, बीयर की बोतल से युवक जख्मी
26-Apr-2022 5:56 PM
देवेंद्र नगर में गुंडागर्दी, पुलिस का दावा दोनों पक्षों से हमले, बीयर की बोतल से युवक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। देवेंद्र नगर में आधी रात पान दुकान संचालक पर हमले के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि सामान खरीदी के विवाद में ही दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। दुकान संचालक और सामान खरीदी करने पहुंचे दोनों पक्षों ने एक दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश की। पान दुकान संचालक संतोष झा के अस्पताल दाखिल होने के बाद पुलिस ने कहा है कि मामले में हमलावर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया। जांच में मालूम हुआ है संतोष को चोंटे चाकू नहीं बल्कि बीयर की बोतलें से पहुंचाई गई है। चोट के आधार पर विशाल मानिकपुरी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। विशाल ने संतोष के खिलाफ में मारपीट का जुर्म दर्ज कराया। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि सेक्टर  01 मे रंगरसिया पान दुकान है। 24 अप्रैल की रात वह दुकान बंद कर रहा था तभी पारस नगर का विशाल मानिकपुरी आया और सिगरेट व पान खरीदने के लिये पहले पैसा व काउंटर मे रख दिया। सामान देने में देर होने की वजह से उसने मारपीट शुरू कर दी। बार में बीयर की बोतल निकालकर हमला कर दिया। दूसरी तरफ काउंटर केस दर्ज कर पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि विशाल सिगरेट व पान खरीदने के लिये पैसे दे रखा था लेकिन उसे झा ने सामान देने के बजाए धमकी चमकी दी। इतने में दोनों पक्षों के बीच माहौल और बिगड़ गया। बाद में संतोष को विशाल ने मौका देखकर जख्मी कर दिया। फिलहाल दोनों पक्षों से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

संतोष का कहना है आरोपी पांच या फिर इससे अधिक संख्या में गार्डन के पास पहुंचे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news