गरियाबंद

मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन में मिल रहा नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ
27-Apr-2022 2:46 PM
मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन में मिल रहा नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,  27 अप्रैल। 
नगर पालिका परिषद नवापारा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शहरीय स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन लगातार स्लम क्षेत्र में जाकर लोगों का इलाज कर रही है साथ ही गरीब तबके की आम जनता सहित सभी वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट किया जा रहा है। इस मोबाईल यूनिट में 5 स्टॉफ सहित करीबन 41 प्रकार के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है।

सीएमओ संतोष विश्वकर्मा के मुताबिक इस योजना का लाभ 5 अप्रैल से पालिका क्षेत्र में मिल रहा है जिसमें 20 अप्रैल 2022 तक 6 कैम्प में 541 मरीजों का इलाज किया गया। वही इस योजना के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन में व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ बड़ी सक्रियता के साथ सीएमओ श्री विश्वकर्मा अपने पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर लगे हुए हैं। बुधवार को वार्ड क्रमांक 9 सतनाम सामुदायिक भवन के पास नि:शुल्क शिविर में दोपहर 12 बजे तक 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जुगा बाई गिलहरे के अलावा नोडल अधिक अतीक अहमद, श्याम नायक, वैभव, प्रेम साहू आदि उपस्थित थे।

इसी प्रकार मंगलवार को थाना नवापारा परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस परिवार एवं अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसके निरीक्षण के लिए संचालनालय के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण पाल लहरे एवं सहयोगी काजल शर्मा ऐरिया प्रोजेक्ट मैनेजर सहित नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा एवं पालिका के स्टाफ मौजूद थे। दी गइ जानकारी के मुताबिक 5 तारीख को 101, छह तारीख को 96, बारह तारीख को 108, तेरह को 86,उन्नीस तारीख को 75 एवं 20 तारीख को 75 लोगों का लेब टेस्ट हो चुका है। इस मोबाइल मेडिकल युनिट वैन में तमाम प्रकार की व्यवस्था नल-जल सहित है। पूरे नगर पलिका क्षेत्र में वृहत पैमाने पर व्यापक रूप से मुख्यमंत्री शहरीय स्लम योजना का प्रचार-प्रसार कराइ जा रही है।

टेस्ट कराने वालो की संख्या को देखते हुए स्वयं सीएमओ संतोष विश्वकर्मा दायित्व संभाले हुए है। मालूम हो कि इस अंचल के नगरीय निकायों में सबसे टाप स्थान पर नवापारा गोबरा नगर पालिका है जिसका पूरा श्रेय सीएमओ संतोष विश्वकर्मा को जाता है।
उल्लेखनीय है कि जरूरतमंद व गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत 5 अप्रैल मंगलवार से की गई है इसी क्रम में वार्डो में लगातार शिविर लगाकर लोगों की सेहत जांची जा रही है।

मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के विभिन्न टेस्ट कराने की सुविधा दी गई है जिनमें खून,मल मूत्र,थूंक, टी बी, थाइराइड, मलेरिया, टाइफाइड की जाँच, कुशल लैब टेक्नीशियन के द्वारा मशीनों से किए जाने की सुविधा है। इसीजी, ब्लड प्रेशर, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण भी इसमें उपलब्ध है। इस योजना को क्रियान्वित करने में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी सहित सभी पार्षदो एवं प्रभारी संतोष पवार, मनीष निषाद राजस्व निरीक्षक, योगेश कुमार साहू उप राजस्व निरीक्षक, युगल किशोर साहू, खेमन दीवान, बसंत साहनी, दिनेश जांगड़े, फनेन्द्र भूषण साहू, एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट के डॉक्टर भरपूर सहयोग कर रहे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news