गरियाबंद

माता कर्मा जयंती में विधायक अमितेष हुए शामिल
27-Apr-2022 2:47 PM
माता कर्मा जयंती में विधायक अमितेष हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 अप्रैल।
विगत दिनों पोखरा परिक्षेत्र साहू समाज के तत्वावधान में बासीन खपरीपारा में कर्मा माता जयंती एवं वार्षिक अधिवेशन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमितेश शुक्ल एवं अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि साहू समाज मेहनती समाज है, जिसका सहयोग अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की जमाने से मिलता आ रहा है। साहू समाज के सहयोग सदा मिलता है और मेरे द्वारा समाज के लिए जो भी बन पड़ेगा किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि समाज में फैले हुए कुछ सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाना जरूरी है। नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष के कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पर्यावरण पर जोर देते हुए कहा मां हमें एक बार जन्म देती है, लेकिन पेड़ पौधे हमें रोज जन्म देती है। कोई भी कार्यक्रम हो एक पौधा जरूर लगाएं।

 ईश्वरी साहू ने कहा साहू समाज राजिम क्षेत्र में 60 प्रतिशत कृषक है जिसे जैविक कृषि करने की जरूरत है। जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने अपने उद्बोधन में कहा जल ही जीवन है जल बचत करो तभी भविष्य उज्जवल होगी। परिक्षेत्र अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू सामुदायिक भवन के लिए मांग पत्र रखा, जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने पांच लाख देने की घोषणा की। ग्राम के युवक समिति को 10000 रुपए क्रिकेट टूल किट का सामान देने की घोषणा की। नल जल योजना के माध्यम से ग्राम में पानी सप्लाई की व्यवस्था तत्काल कराने की बात कही। जिला साहू संघ के संरक्षक वैशाखु राम साहू ने भी सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर लाला साहू संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ, कूंजनलाल साहू, अर्चना-दिलीप साहू सभापति जनपद फिंगेश्वर, रामूराम साहू पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष, भाव सिंह साहू जिला अध्यक्ष गरियाबंद, रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य, रूपेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर, सरपंच श्रीमती शकुन सोनी, डॉ गंगाराम साहू, जिला मीडिया प्रभारी त्रिलोकनाथ साहू, खोमन साहू संयुक्त सचिव, जगदीश साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष कौंदकेरा भवानी शंकर साहू नगर राजिम, राजू साहू, पूर्व जिला सदस्य श्रीमती लोकिन साहू, वरिष्ठ दुर्जन साहू, नेतराम साहू, कल्याण धु्रव, कमल यादव, मंसाराम पाल, पोखरा अनिल साहू, श्रीमती बिसनी साहू महिला उपाध्यक्ष, दिनेश साहू, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण साहू, सचिव दुर्गेश साहू, लखन साहू, सलाहकार श्रीराम साहू पोखरा, सह: सचिव दिनेश साहू संगठन मंत्री सोहन लाल साहू, राजू साहू सचिव आदि उपस्थित थे। मंच संचालन श्रवण कुमार साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news