रायपुर

बुजुर्ग महिला जिंदा जली, पति से अलग रह रही थी
27-Apr-2022 6:41 PM
बुजुर्ग महिला जिंदा जली, पति से अलग रह रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अप्रैल। राजधानी के वीआईपी कॉलोनी स्थित एक रिहायशी कांप्लेक्स से सामने मकान में रहने वाली बुजुर्ग महिला कि जिंदा जलकर मौत हो गई। महिला घर पर अकेली थी इसी दौरान मंगलवार की रात अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके बाद कमरे में आग लग गई। पुलिस को आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। सुबह 7:30 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया।

पुलिस के बताया अनुसार, मृत महिला का नाम नीलम घोष 70 साल है। वह शादीशुदा थी और पति से अलग होने के बाद अकेले मकान किराए में रहकर रह रही थी। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला है कि पति अरुण घोष मूलत: कोलकाता के रहने वाले हैं। हादसे के बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। वीआईपी रोड स्थित एक रिहायशी कॉलोनी के सामने स्थित एक घर मे हादसा हुआ। सुबह घर में से धुआं उठते वक्त आस-पड़ोस के लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद तत्काल दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका इसके बाद रेस्क्यू टीम किसी तरह से खिड़कियों को तोडक़र अंदर घुसी। पुलिस ने बताया मकान में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था इस कारण से रेस्क्यू टीम को खिडक़ी तोडक़र अंदर जाना पड़ा। अंदर जाने के बाद देखा कि सारे सामान जलकर नष्ट हो चुके थे और एक कमरे में बुजुर्ग की लाश जली हालत में पड़ी हुई थी। आसपास में पूछताछ शुरू करने के बाद महिला की शिनाख्त नीलम घोष 70 साल के रूप हुई है। पुलिस का कहना है बुजुर्ग महिला पिछले 15 वर्षो से अकेले घर मे रहकर स्ट्रीट डॉग्स और मवेशियों को आधी रात में खिलाती थी। संभवत या मकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगा। शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण महिला खुद को बचा पाने में असमर्थ रही। आग की लपटों से गिर जाने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद ली है। परिस्थितियों को देखने के बाद जांच टीम को आशंका है कि आगजनी के हादसे में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। फिलहाल घरवालों और परिजनों से संपर्क करने के बाद में जानकारी दे दी गई है। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने रवाना कर दिया गया है। खम्हार डी थाना पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news