रायपुर

नए आईजी ओपी पाल छुट्टी पर, लौटते ही रायपुर के थानों में सर्जरी तय
27-Apr-2022 6:42 PM
नए आईजी ओपी पाल छुट्टी पर, लौटते ही रायपुर के थानों में सर्जरी तय

थानेदारों के तबादला आदेश के बाद एक बार फिर बदलेगी राजधानी की व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27अप्रैल। राज्य शासन के निर्देश के बाद आईजी और एसपी के नए तबादला आदेश होने से एक बार फिर रायपुर में व्यवस्था बदलने के पूरे संकेत है। रायपुर संभाग के नए आईजी ओपी पाल ने पदभार ग्रहण किया है लेकिन वह अभी एक हफ्ते की छुट्टी में चले गए हैं।

विभागीय सूत्रों का कहना है नए आईजी के छुट्टी से लौटते ही रायपुर जिले के थानों में व्यवस्था बदलेगी। कई थानेदार इधर से उधर किए जाएंगे। पुलिस लाइन में लंबे समय से अटैच किए गए निरीक्षकों को नए थानों का जिम्मा सौंपा जाएगा। एक विभागीय सूत्र के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओपी पाल के रायपुर संभाग आईजी पदभार ग्रहण किए जाने के साथ आधा दर्जन से ज्यादा थानेदारों की पोस्टिंग अन्यत्र जिलों में हो गई है। 1 दिन पहले मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार शहर के प्रमुख स्थानों से टीआई बदले गए हैं। जिला विशेष शाखा का प्रभार भी बदला गया है। नई।पोस्टिंग किए जाने के बाद कुछ और नए चेहरों के रायपुर लौटने की स्थिति बनी हुई है जिसके बाद अब शहर के पुरानी व्यवस्थाओं में भी बदलाव किए जाने की चर्चा आम हो गई है। खबर के मुताबिक आईजी ओपी पाल बुधवार से निजी कारणों के चलते छुट्टी पर निकले हैं। सोमवार से वह फिर कार्यालयीन प्रभार संभालेंगे इसके बाद जल्द थानों में व्यवस्थाएं बदल दी जाएगी।

पुलिस मुख्यालय में प्रमुख जिम्मेदारी निभाने के बाद ओपी पाल को दुर्ग रेंज आईजी बनाया गया था और इसके बाद अब उन्हें रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

ओपी पाल रायपुर में पुलिस अधीक्षक की भूमिका निभा चुके हैं इसके बाद उनके आईजी के कमान संभाल लेने के बाद थानों में फिर से एक बड़ी सर्जरी की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है।  आईजी के नए दिशा निर्देश अनुसार, शहर में कई नए चेहरों की वापसी हो सकती है इसके अलावा पुराने समय में उनके साथ किए गए कामों के चलते अनुभवी थानेदारों को भी जिम्मा सौंपा जा सकता है। उरला, खमतराई, आमानाका, धरसीवा, मंदिर हसौद, आरंग, खरोरा यह आउटर के थाने हैं यहां पर बदलाव होना तय माना जा रहा है। जबकि शहर के अंदरूनी थानों में जहां लॉ एंड ऑर्डर संभालने की दोहरी जिम्मेदारी है कुछ थानेदारों ने खुद की पोस्टिंग अन्यत्र जगह कराने की सिफारिश की है इस वजह से भी नई सर्जरी में व्यवस्था बदलने की पूरी संभावना बन गई है।

छुट्टी में जाने से पहले आईजी ओपी पाल ने छत्तीसगढ़ से बातचीत की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी वह निजी कारणों से सोमवार तक छुट्टी में है। लौट आने के बाद शहर की कानून व्यवस्था को लेकर नए सिरे से अधिकारियों से चर्चा करेंगे। पुराने थानेदारों की अन्यत्र जगह में पोस्टिंग हो जाने और फिर शहर में नई सर्जरी को लेकर सवाल किए जाने पर आईजी ने कहा जब वह लौटेंगे तब इस विषय पर सभी राजपत्रित अधिकारियों से चर्चा करेंगे। अभी फिलहाल कुछ भी कहना उचित नहीं है। छुट्टी से लौट आने के बाद इस मामले में जरूर कुछ सवालों के जवाब मिलेंगे।

जिले में आईजी के बदल जाने के बाद एक बार फिर से लोवर स्टाफ से लेकर और टीआई सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों के बीच तबादला होने की आशंका बनी हुई है। इसे लेकर अभी से कई लोग जोड़-तोड़ में जुड़ गए हैं। खबर यह भी है कि ऊपर से दबाव बनाने के लिए मंत्री बंगले तक की सिफारिश चल रही है। ऐसे थाने जहां ला एंड आर्डर का दबाव ज्यादा है वहां से सिफारिशें पहुंचाई गई है। आने वाले 10 से 15 दिनों में एक बार फिर राजधानी की कानून व्यवस्था बदलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news