रायपुर

मंत्रालय संघ ने कहा-डीए दें नहीं तो आंदोलन
28-Apr-2022 5:19 PM
मंत्रालय संघ ने कहा-डीए दें नहीं तो आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
मंत्रालय कर्मचारी संघ ने गुरुवार को सचिव जीएडी डीडी सिंह से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान संघ के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत ने मुख्य सचिव द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए आश्वासन के मुताबिक महंगाई भत्ता और एचआरए का आदेश जारी करने की मांग की। इस पर डीडी सिंह ने मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया। कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि इससे सहमत नहीं हुए और जल्द ही सामूहिक अवकाश पर जाने की बात कही।

दूसरी ओर वित्त विभाग ने संघ को लिखे एक पत्र में कहा है कि राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति को देखते हुए यथोचित समय में डीए और एचआरए भुगतान का निर्णय लिया जाएगा। इधर अपने एक बयान में राजपूत ने कहा कि महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के विषय में राज्य के वित्तीय संसाधनों के परिप्रेक्ष्य में यथासमय निर्णय लिया जायेगा वित्त विभाग का यह कहना मुख्यमंत्रीजी की घोषणा कि कर्मचारियों को जल्दी खुशखबरी मिलेगी पर प्रश्नचिन्ह है। सरकार को बताना चाहिए कि राज्य का वित्तीय संसाधन ठीक है या नहीं। ढाई साल से महंगाई भत्ता नहीं दिया गया तो यथासमय कब आएगा। 6 साल से गृह भाड़ा भत्ता नहीं मिला तो उचित समय कब आएगा, यह स्पष्ट करना चाहिए अन्यथा कर्मचारी राज्यव्यापी आंदोलन को पुन: बाध्य होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news