रायपुर

छत्तीसगढ़ में 24त्न वैट मोदी देश को गुमराह कर रहे-भूपेश
28-Apr-2022 5:27 PM
छत्तीसगढ़ में 24त्न वैट मोदी देश को गुमराह कर रहे-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अपै्रल। 
पेट्रोल डीजल के वैट में कमी को लेकर पीएम मोदी के आग्रह पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पीएम मोदी कोरोना की बैठक ले रहे थे उसके बाद वे अचानक पेट्रोल डीजल की बात करने लगे, सेंट्रल गवर्नमेंट एक्साइज ड्यूटी लगाती है लेकिन अब इन्होंने सेस लगा दिया, सेस का पूरा पैसा सेंट्रल गवर्नमेंट को मिलता है राज्य सरकारों को नहीं, राज्य सरकारों का हक मारा गया, केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ को 30 हजार करोड़ की राशि देनी है,  छत्तीसगढ़ में 24 परसेंट वैट लगाया जा रहा, बाकी राज्यों में 29 से 31 प्रतिशत तक वेट टैक्स लगाया जा रहा है, वे पहले बीजेपी शासित राज्यो मे वैट कम करें, रसोई गैस में तो वैट नहीं लगता, उसके दाम क्यों बढ़ाए जा रहे, पीएम मोदी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश भाजपा के चार नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हो रही बैठक को लेकर अहम बयान दिया है। बघेल ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी प्रदेश नेतृत्व पर लगातार असंतोष व्यक्त करती रही हैं।

उनके अलग-अलग बयानों में परिलक्षित भी हुआ है। प्रदेश नेतृत्व से उनका विश्वास नहीं है। बीजेपी के नेता आमजनता व  पार्टी के आलाकमान का विश्वास खो चुके हैं।  राकेश टिकैत से मुलाकात के सवाल पर सीएम ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मेहमान है, यदि व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं, तो मैं स्वागत करूंगा, लेकिन किसान संगठन की बात है तो हमारे मंत्री उनसे बात कर चुके हैं।

मिशन 2023 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कभी किसी दल का 71वां विधायक नहीं हुआ है दल बदल के बाद भी नहीं हुआ, 71 सीट जीत पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है, 2023 में भी इसी लक्ष्य के साथ चलेंगे।
2018 में विधायकों की संख्या 68 थी लेकिन उपचुनाव होने के बाद ये संख्या बढ़ती गई, खैरागढ़ का चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण है, यशोदा वर्मा 20000 वोट से चुनाव जीती है, जो एक रिकॉर्ड है, खैरागढ़ के मतदाताओं को बधाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news