रायपुर

वैट में कमी को लेकर राज्य राजनीति कर रहा-रमन सिंह
28-Apr-2022 5:28 PM
वैट में कमी को लेकर राज्य राजनीति कर रहा-रमन सिंह

बघेल का प्रदेश दौरा राजनीतिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने पीएम मोदी के राज्यों से  वैट कम करने के आग्रह पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कम किया है तो राज्य सरकारों को भी वैट कम करना चाहिए, ये राजनीति करने की दृष्टि से बात करते हैं लेकिन उससे जनता को लाभ नहीं मिलेगा।

दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ  प्रदेश भाजपा के नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु साय, महामंत्री संगठन पवन साय  मौजूद हैं। इसमें खैरागढ़ में हार के साथ संगठन की गतिविधियों पर चर्चा होगी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिल्ली रवाना होने से पहले अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से चर्चा में बैठक को लेकर कहा कि संगठनात्मक गतिविधियां और आगे की कार्य योजना पर चर्चा होगी।छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है, आगे की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी जो कार्य योजना बनाई है उस पर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा।
संगठन चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन के स्वरूप का काम राष्ट्रीय नेतृत्व का है. भविष्य में जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

 भाजपा के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और सभी संगठन मिलकर एक कार्य योजना बनाएंगे. राजस्व वसूली में देरी को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि स्थानांतरण की वजह से प्रशासनिक ढांचा लडख़ड़ा गया है,जिले में कोई काम नहीं हो रहा है. किसी भी जगह पर निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। वहीं सीएम बघेल के प्रदेश दौरे को लेकर कहा कि अब उन्हें लगने लगा है कि जनाधार खिसक गया है, अब वे लोग जनता के बीच जाएंगे।हमारी सरकार के समय गर्मियों में हम ग्राम स्वराज यात्रा निकालते थे, जिससे प्रशासनिक ढांचे में कसावट आती थी. पूरे साल भर के पेंडिंग काम समाप्त होते थे, पर इनका दौरा राजनीतिक होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news