रायपुर

सरोरा बजरंग इस्पात में तीन मजदूर झुलसे
28-Apr-2022 5:31 PM
सरोरा बजरंग इस्पात में तीन मजदूर झुलसे

फैक्ट्री में गर्म लोहा छिटका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
सरोरा स्थित बजरंग इस्पात में गर्म लोहा छीटकने से चपेट में आकर तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में मजदूरों को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। गुरूवार को पुलिस ने हादसे के बाद प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करने की बात कही।

पुलिस ने बताया नंद कुमार सिंह ने प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। नंद कुमार ने बताया, बुधवार को दोपहर साथी सुरेंद्र प्रसाद और गुड्डू मंडल एक जगह में काम कर रहे थे। इसी दौरान भ_ी के पास से अचानक गर्म पिघला लोहा छीटक गया। मौके पर किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं थे कि तीनों लोग गर्म लोहे की चपेट में आ गए। तीनों का बदन बुरी तरह से झुलस गया। गर्म लोहा के छींटकने के बाद फैक्ट्री में बाकी कर्मचारी कई दूर भाग खड़े हुए। शोर शराब मचने के बाद प्रबंधन ने कर्मचारियों की मदद लेकर झुलसने वालों को अस्पताल रवाना किया।

निजी अस्पताल में उपचार शुरू होने के बाद तीनों मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई। बयान लेने के बाद पुलिस ने बजरंग इस्पात प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है। गर्म लोहे की चपेट में आने वाले तीन मजदूर में से एक की हालत नाजुक बताई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news