रायपुर

केवायसी अपडेट कराने के नाम पर सवा दो लाख की ठगी
28-Apr-2022 5:33 PM
केवायसी अपडेट कराने के नाम पर सवा दो लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
ऑन लाइन फ्राड का एक नया मामला सामने आया है। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में काम करने वाले एक शख्स को केवायसी अपडेट कराने का झांसा देकर अज्ञात ठग ने बैंक खाते से लगभग 2 लाख 28 हजार रुपये गायब कर दिए। बैंक खाता और फिर उसका पासवर्ड पूछकर बैंक राशि ऑन लाइन गबन कर दिया। रकम को मिनटों के भीतर वॉलेट के जरिए किसी और जगह ट्रांसफर करवा लिए।

पुलिस ने बताया बीरगांव में रहने वाले देवेंद्र कुमार त्रिपाठी नामक युवक से अज्ञात फोन धारक ने ठगी कर ली। देवेंद्र को बुधवार की शाम अज्ञात ने फोन लगाया। शाम के वक्त फोन रिसीव करते ही खुद को बैंक अफसर बताते हुए खाता अपडेट करने की बात कही। इस दौरान  उसने आधार कार्ड और पहचान पत्र अपडेट कराने का झांसा देकर ओटीपी जनरेट करा लिया। आरोपी ने जैसे ही ओटीपी हासिल कर लिया इसके बाद प्रार्थी के बैंक खाता से नगदी रकम ट्रांसफर किए जाने का मैसेज फोन पर आया। प्रार्थी ने फौरन बैंक में जाकर इस संबंध में संपर्क साधा तब उसके साथ ठगी किए जाने का खुलासा हुआ। प्रार्थी ने फौरन देवेंद्र नगर थाना आकर ठगी के बारे में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक बयान के बाद पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news