रायपुर

दिल्ली-रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट 7 से, केवल सुरक्षा जवानों के लिए, अक्टूबर तक शेडयूल जारी
29-Apr-2022 6:06 PM
दिल्ली-रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट 7 से, केवल सुरक्षा जवानों के लिए, अक्टूबर तक शेडयूल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा के जवानों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस 7 मई से 6माह के लिए यह उड़ान सेवा संचालित करने जा रही है। यह जगदलपुर -रायपुर-दिल्ली रूट पर उड़ान भरेगा। जो केवल जवानों के लिए होगा।

जैसा कि सभी जानते है कि बस्तर संभाग में नकसल मोर्चे पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 47 बटालियन तैनात है। इसमें एसएसबी, बीएसएफ,सीआरपीएफ,आईटीबीपी इंडिया रिजर्व  बटालियन प्रमुख है।

इन बलों में अधिकांश जवान जम्मू, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड राज्यों के निवासी है। इन जवानों को अवकाश पर घर जाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सुकमा,जगदलपुर ,रायपुर होकर ट्रेन या विमान से आने-जाने में ही अवकाश के दो तीन दिन सफर में ही निकल जाते हैं। इसे देखते हुए जवानों ने अपने आला अफसरों के जरिए विभाग से सेवा की मांग उठाई थी। इस पर गृहमंत्रालय ने डीजीसीए, विमानन मंत्रालय से चर्चा कर उड़ान सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। यह विमान सेवा 6 माह अक्टूबर तक के लिए होगी। सफल होने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनीत जैन के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस 72 सीटर एटीआर विमान के साथ सप्ताह में 3दिन उड़ान भरेगा। यह बुधवार, शनिवार और रविवार को दिल्ली-रायपुर-जगदलपुर और उसी रास्ते दिल्ली लौटेगा। उड़ान शुरू होने से जवानों का काफी समय बचेगा। अभी रायपुर से जगदलपुर,हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा संचालित हो रही है।

नाईट लैंडिग की भी सुविधा

इधर केंद्रीय गृहमंत्रालय के प्रयासों से डीजीसीए ने बस्तर की हवाई पटिट्यों से नाईट लैडिग की अनुमति दी है। बस्तर के नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा में हेलिकाप्टर्स के लिए हवाई पटटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news