रायपुर

बस्तर में एनसीसी को लेकर युवाओं में उत्साह को डीजी ने सराहा
29-Apr-2022 6:08 PM
बस्तर में एनसीसी को लेकर युवाओं में उत्साह को डीजी ने सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29अप्रैल। राष्ट्रीय छात्र सेना दिल्ली मुख्यालय के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह (ए वी एस एम,वी एस एम ) ने छत्तीसगढ़ में संचालित एनसीसी की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने रायपुर स्थित सभी एनसीसी इकाइयों का दौरा किया एवं लखोली( आरंग) स्थित  एनसीसी प्रशिक्षण नोड में  अकोमोडेशन एवम अन्य सुविधाएं ,प्रगति का जायजा किया ।

जहाँ पर उनके पहुंचने पर 27 छ ग बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल चेतन गुरबख्श एवम 3 छ ग एयर के कमान अधिकारी विंग कमांडर रजत गुप्ता ने स्वागत किया ।27 छ ग बटालियन के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, लखोली में ही  3 सीजी एयर एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा एयरोमॉडलिंग शो प्रस्तुत किया।

महानिदेशक ने एयर कैडेट और ऐरोमोडलिंग इंस्ट्रक्टर को सम्मानित भी किया। एनसीसी महानिदेशक ने  अंजोरा ( दुर्ग ) स्थित घुड़सवार यूनिट का भी निरीक्षण  किया । जगदलपुर/ बस्तर प्रवास के दौरान आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एन सी सी की गतिविधियों में युवायों की रुचि एवम जागरूकता की सराहना की।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में एनसीसी की गतिविधियों एवं प्रशिक्षण की सराहना  की तथा कहा कि भविष्य में प्रशिक्षण नोड  छत्तीसग? सरकार के सहयोग से तीनों विंग के कैडेट्स को प्रशिक्षण देकर सकारात्मक परिणाम देगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news