रायपुर

खाली पड़ी सरकारी जमीन पर गार्डन बनाने निगम की पर्यावरण समिति में चर्चा
29-Apr-2022 6:13 PM
खाली पड़ी सरकारी जमीन पर गार्डन बनाने निगम की पर्यावरण समिति में चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। नगर निगम के पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग की सलाहकार समिति की बैठक अध्यक्ष सुरेश चन्नावार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनोज वर्मा  ने सुझाव दिया कि सोसायटी के मध्य स्थित उद्यानों का रखरखाव उस क्षेत्र के सोसायटी के माध्यम से जनभागीदारी से कराया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यान नागरिकों की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए  बनाया जाता है , अत: इन उद्यानों को जनभागीदारी से ही सुरक्षित रखा जाए। सोसायटी गठित कर कार्यवाही कराए जाने के लिए सभी पार्षदों से बात कर उन्हे अपने-अपने क्षेत्रों में सोसायटी की मीटिंग बुलाकर प्रेरित किया जा सकता है। सोसायटी को यह अधिकार दिया जा सकता है की वह मामूली टिकट शुल्क भी निर्धारित कर उद्यानों के रखरखाव हेतु उपाय कर सकती है।

पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा ने सभी उद्यानों में सुंदर लाइटें लगाई जाएं। इससे उद्यानों का सौंदर्यीकरण होगा। सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने उद्यानों में ओपन जिम को दुरुस्त कराने का सुझाव दिया, साथ ही उनके सतत संधारण की व्यवस्था बनाए जाने का सुझाव भी दिया ।

उन्होंने कहा कि आज निकाय क्षेत्र की शासकीय जमीनों को सुरक्षित करने के लिए नवीन उद्यानों का निर्माण,  जिसमें कम से कम प्लांटेशन , बाउंड्रीवाल एवं बिजली व्यवस्था के साथ बैठक व्यवस्था प्रदान करते हुए नवीन उद्यान बनाये जाने चाहिए। श्री मनोज वर्मा द्वारा मारवाड़ी शमशान घाट के सामने की खुली भूमि को उद्यान के रूप में विकसित करने सुझाव दिया, उन्होंने कहा कि इसे उद्यान के रूप में विकसित करने से आस पास की अनेक झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

अध्यक्ष  श्री सुरेश चन्नावार ने उद्यानों में सम्पवेल निर्माण कर स्प्रिंकलर सिस्टम या ड्रिप सिस्टम या मानव बाल रख कर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए और सभी पेड़ों की देखभाल के लिए सभी जोन में कम से कम 1-1 माली तथा ऐसे जोन, जहा अधिक उद्यान हैँ, वहा कम से कम 2 माली प्रदान करने पर ही कार्य बेसिक संधारण का कार्य सुचारु तरीके से किया जा सकता है।

जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री मन्नू यादव  द्वारा राम जानकी मंदिर एवं आदिवासी कॉलोनी में भी वृक्षारोपण करवाए जाने का प्रस्ताव सभी पार्षदों को, जिनके वार्ड में उद्यान हैँ, उन्हें 3-3 आदमी केवल उद्यान संधारण के लिए दिया जाए, इस बात का सुझाव दिया गया, जिस पर विभाग के अध्यक्ष श्री चन्नावार द्वारा इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त से विचार -विमर्श कर इसकी स्वीकृति हेतु चर्चा करने की बात कही।

सलाहकार समिति की बैठक में सभी सदस्य पार्षदगणों द्वारा में नए उद्यान निर्माण एवं निर्मित उद्यानों के रख रखाव , जिम उपकरण एवं झूला लगवाने के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये।

साथ ही डिवाइडर तथा उद्यानों को जनभागीदारी से रखरखाव किए जाने का सुझाव दिया गया।

पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा नगर पालिक निगम के उद्यानों के रखरखाव , पुनर्विकास, संधारण एवं संचालन हेतु किए गए नवाचार के विषय में अध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार द्वारा सूचना दिए जाने पर सभी सदस्य पार्षद गणों ने इसका स्वागत किया ।

बैठक में सभी सदस्य पार्षदगणों ने विभाग की सलाहकार समिति की आगामी बैठक में उद्यानों एवं इसके रख रखाव की जागरूकता हेतु सोसायटी , वार्ड तथा मोहल्ला के बीच प्रतियोगिता करवाए जाने के संबंध में चर्चा किए जाने पर सहमति व्यक्त की ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news