रायपुर

निगम-मंडलों में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग उठी, सीएसईबी के इंजीनियर्स ने सीएम को लिखा पत्र
29-Apr-2022 6:16 PM
निगम-मंडलों में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग उठी, सीएसईबी के इंजीनियर्स ने सीएम को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक निगम मंडलों और बोर्ड में भी इसे लागू करने की मांग उठने लगी है। इसकी शुरूआत विद्युत मंडल इंजीनियर संघ ने कर दी है।

विद्युत अभियंता कल्याण संघ ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर  पुरानी पेंशन योजना को बिजली कंपनी में भी जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है। पत्र में संघ अध्यक्ष एनआर छीपा ने छीपा ने लिखा है कि बिजली कंपनी में अभी तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू न होने से यहां के इंजीनियर और कर्मचारी नाराज हैं और पुरानी पेंशन योजना को लेकर उनमें संशय की स्थिति बनी हुई है। पत्र में इसके पहले की ब?ी सरकारी घोषणाओं की भी बात कही गई है जिसमें जल्द से जल्द उन घोषणाओं को बिजली कंपनी में लागू कर दिया गया था।

इसमें रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष से बड़ाकर 60 वर्ष करने और सप्ताह में दो दिन की छुट्टी की घोषणा के तुरंत बाद ही बिजली कंपनी प्रबंधन द्वारा इसका ऑडर जारी कर दिया गया था। जबकि मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा के इतने दिन बाद भी बिजली कंपनी प्रबंधन द्वारा कोई ऑडर अभी तक जारी नहीं किया गया है।

अभियंता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर छीपा ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि बिजली कंपनी द्वारा पुरानी पेंशन योजना को अभी तक लागू न किया जाना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए बिजली कंपनियों को निर्देशित करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news