रायपुर

स्कूली बच्चों को विभिन्न कलाएं सिखाने 4 से समर कैम्प
29-Apr-2022 6:22 PM
स्कूली बच्चों को विभिन्न कलाएं सिखाने 4 से  समर कैम्प

कोण्डागांव, 29 अप्रैल। बच्चों की गर्मी की छुट्टियां लगते ही अभिभावकों को उनकी छुट्टियों में उनके कौशल विकास का प्रयास किया जाता है। जिसमें सहयोग देते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के समन्वयित प्रयास द्वारा बच्चों को विभिन्न पारंपरिक कौशलों के साथ नृत्य व संगीत का भी प्रशिक्षण देने हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत 4 मई से 23 मई तक चिखलपुटी में स्थित शिल्पनगरी में बच्चों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें चित्रकला, अबेकस द्वारा त्वरित गणना, शिल्पकला, कढ़ाई, सॉफ्ट टॉय निर्माण, भित्ति चित्र निर्माण, जूट शिल्प, बांस शिल्प, टेराकोटा शिल्प, तुम्बा शिल्प का प्रशिक्षण विख्यात शिल्पकारों और शिल्पों के पारंपरिक कलाकारों द्वारा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त शास्त्रीय नृत्य और वेस्टर्न डांस के साथ गायन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, बासुंरी वादन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस समर कैंप में शामिल होने के लिए बच्चों को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में जाकर 26 अप्रैल से 2 मई तक कार्यालयीन समय प्रात: साढ़े दस से पांच बजे के मध्य समर कैंप हेतु रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news