रायपुर

भाजपा के कोर्ट में जाने से कांग्रेस में इतनी घबराहट क्यों-कौशिक
30-Apr-2022 5:00 PM
भाजपा के कोर्ट में जाने से कांग्रेस में इतनी घबराहट क्यों-कौशिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अप्रैल। 
झीरम कांड की जांच के लिए  गठित नए आयोग को निरस्त करने नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर मंत्री डॉ. डहरिया ने सवाल उठाते हुए भाजपा पर सम्यक जांच नहीं करने देने का आरोप लगाया था।
मंत्री के बयान पर श्री कौशिक ने कहा कि आखिर भाजपा के कोर्ट में जाने पर कांग्रेस में घबराहट क्यों है? जस्टिस मिश्रा आयोग ने जांच के बाद अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है। इस प्रतिवेदन का परीक्षण होना चाहिए। जनता के सामने सच्चाई आनी चाहिए। धरमलाल कौशिक ने सवाल किया कि आखिर ये नया आयोग क्यों बनाना चाहते हैं। मंत्री प्रतिवेदन को आधा-अधूरा बता रहे हैं।

मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किस आधार पर प्रतिवेदन को आधा-अधूरा बताया? क्या प्रतिवेदन को खोलकर देखा, पढ़ा है? क्या विधानसभा के पटल पर उसे रखा गया? रखने के बाद उसका परीक्षण किया गया? आखिर किस आधार पर प्रतिवेदन को आधा-अधूरा बताते हुए और जांच की आवश्यकता पाई गई? उन्होंने कहा कि वास्तव में मामले में दो जांच हुई है। केंद्र की कांग्रेस की सरकार ने एनआईए का गठन किया गया। एनआईए ने जांच की। वहीं राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के जस्टिस मिश्रा की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया। मिश्रा आयोग ने जांच के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। इसके बाद परीक्षण कराए जाने की आवश्यक है। परीक्षण के बाद उसमें क्या बात सामने आई है, वह जनता के बीच उजागर होना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news