रायपुर

1510 किराएदारों का वेरिफिकेशन, एसपी ने अंजान लोगों की तस्दीक के लिए चेताया
30-Apr-2022 5:47 PM
 1510 किराएदारों का वेरिफिकेशन, एसपी ने अंजान लोगों की तस्दीक के लिए चेताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अप्रैल। शहर में बाहरी लोगों की तस्दीकी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने थानेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं। खासकर से ऐसे लोग जो मकान किराए से लेकर रह रहे हैं और मकान मालिकों ने उनकी जानकारी देने दिलचस्पी नहीं दिखाई है ऐसे मामलों में एहतियात बरतने को कहा है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक ,  राजपत्रित अधिकारियों व शहर के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी किए।

समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि दो महीने के भीतर 110 चोरी के मामलों का खुलासा हो सका है। इसमें ज्यादातर आरोपी जेल भेजे गए हैं जबकि इनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। शहर में अब जिस तरह से नकबजनी के मामले सामने आ रहे हैं बाहरी लोगों की जांच पड़ताल करने मुहिम चलाने की जरूरत है। अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अफसरों से कहा कि पुराने मामलो में गिरफ्तार आरोपी जो अभी जमानत पर है उन पर नजर रखने व हालिया जेल से छूटे बदमाशो पर नजर रखना जरूरी है।  तरीका वारदात के आधार पर अन्य जिलों में हुई घटनाओ के आधार पर भी आरोपियों की पतासाजी में आगे बढऩे के सुझाव भी दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news