रायपुर

हथकरघा संघ में महिलाओं के बीच चलीं चप्पलें, स्कूल ड्रेस सिलाई को लेकर बवाल
30-Apr-2022 5:48 PM
हथकरघा संघ में महिलाओं के बीच चलीं चप्पलें, स्कूल ड्रेस सिलाई को लेकर बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विपणन संघ रायपुर के कार्यालय में महिलाओं ने एक कांग्रेस नेत्री के कुर्सी-टेबल लगाकर बैठने और गणवेश सिलाई के वर्कआडर में हस्तक्षेप करने को लेकर बड़ा बवाल हुआ । इसका विरोध करने पहुंची महिलाओं के साथ जमकर हाथापाई भी हुई। इतना ही नहीं महिलाएं कांग्रेस नेत्री का कुर्सी-टेबल भी उठाकर ले गईं।

 छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में यूनिफार्म सप्लाई के लिए राज्य हथकरघा विपणन संघ महिला समूहों से  सिलाई करवाता है।  इसके जरिए महिलाओं रोजगार मिलता है। लेकिन अब विपणन संघ के नये फरमान और सिलाई दर में बढ़ोत्तरी को लेकर समूहों की महिलाओं ने नविरोध में सिलाई का काम बंद रखा हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की रायपुर शहर की नेत्री व उसके संपर्क   की महिला समूह ने सिलाई शुरू करने और शोभा ठाकुर गुट के शासकीय सिलाई कार्य में सीधे दखल देने को लेकर विरोध करने लगी। विरोध के दौरान ये महिलाएं आपस में भिड़ गईं और जमकर मारपीट हुई।  इस दौरान चप्पलें भी चलीं।समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी किसी व्यक्ति विशेष को महत्व देते हुए नित नये नये आदेश जारी कर रहे हैं और शोभा ठाकुर को लाभ पहुंचाने की कोशिशों के चलते  दूसरे समूह की महिलाओं को सिलाई का काम करने में परेशानी हो रही है, वहीं कुछ महिलाओं ने शोभा ठाकुर पर लेन देन का भी आरोप लगाया। इस संबध में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते दिखे। वहीं मारपीट के बाद शोभा ठाकुर कार्यलय में नहीं दिखीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news