रायपुर

अकोली में डकैती नहीं चोरी, अभी तक नहीं मिल सका कोई सुराग
30-Apr-2022 5:50 PM
 अकोली में डकैती नहीं चोरी, अभी तक नहीं मिल सका कोई सुराग

चोरी का पैटर्न पहले भी दूसरे जगहों में एक जैसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अप्रैल। धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम अकोली की वारदात ने एक बार फिर पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। घर वालों की मौजूदगी में चार से पांच चोरों ने घर घुसकर डरा धमकार पंद्रह लाख रुपए से भी ज्यादा माल बटोरा है कि इस मामले में पुलिस ने डकैती की वारदात से इंकार कर दिया है। सांई वाटिका की तर्ज में यहां भी शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया है जहां पर पत्थर और दूसरे औजार से डराने धमकाने की बात सामने आई है।

हालांकि परिजनों को बंधक नहीं बनाए जाने की पुष्टि के बीच पुलिस ने बयान लेकर छानबीन तेज की है। जिस तरह से यहां चोरी बताई गई है बता दें विधानसभा थाना क्षेत्र में पहले भी इसी तरह की वारदात हुई है। शातिरों ने घर में परिवार के सोने के दौरान अंदर प्रवेश कर नगदी व जेवर साफ किए हैं। इस मामले में वार्ड पंच के घर से निकाले गए बैग और दूसरे थैलों को पास खेत के खार में फेंका गया है, जबकि पूर्वै में ीाी इस थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी करने के बाद आरोपी ने सूटकेस खार में फेंका था।

सिलतरा  सिलतरा चौकी के अकोली गांव में वार्ड पंच  जावित्री वर्मा के घर से 5 लाख के गहने और नगदी रकम गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रारंभिक सूचना में परिजनों ने बताया है कि चार से पांच लोगों ने घर में प्रवेश कर बारी-बारी से आलमारी और दूसरे जगहों से कीमती सामान लूट लिया। मालूम हुआ है वार्ड पंच जावित्री वर्मा की बेटी की 11 मई को शादी होनी है, जिसकी तैयारी के बीच वार्ड पंच ने अपनी आलमारी में नगदी समेत दहेज में दिए जाने वाले जेवर सुरक्षित रखे थे। आरोपियों ने रात में धमक देकर सभी को चुरा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news