रायपुर

इस सत्र से खुलेंगे 50 नए आत्मानंद इंग्लिश स्कूल
30-Apr-2022 5:54 PM
इस सत्र से खुलेंगे 50 नए आत्मानंद इंग्लिश स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30अप्रैल। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिए लोगों का जबरदस्त रुझान देखकर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य में शैक्षणिक सत्र-2022 से 50 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस संबंध में घोषणा की है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आगे भी जितनी जरूरत होगी उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’’ गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर शुरू किए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। इन स्कूल में प्रवेश के लिए होड़ मची है। प्रदेश के 171 स्कूलों में से 126 स्कूलों के 34 हजार 652 सीटों के लिए तकरीबन डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। अकेले रायपुर जिले में संचालित 9 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि रायपुर जिले में संचालित इन स्कूलों में कुल उपलब्ध सीटों की संख्या करीब दो हजार है। इसी तरह राज्यभर में संचालित कुल 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक-एक सीट के पीछे कई गुना अधिक आवेदन मिल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी भविष्य में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में सरकारी अंग्रेजी माध्यम से स्कूल खोलने की पहल की। मुख्यमंत्री का कहना था कि भाषा की बाधा प्रतिभावन बच्चों से अवसर न छीने। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शैक्षणिक सत्र 2019-20 से राजधानी रायपुर में राज्य शासन की ओर से तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल से इसकी शुरुआत की गई। इसके कुछ ही समय बाद 52, फिर 119 और वर्तमान में 171 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। अब आगामी शिक्षा सत्र 2022-23 से 50 नए स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news