रायपुर

जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंच रहे मरीजों को जांच कराने आगे की तिथि दी जा रही
30-Apr-2022 5:55 PM
जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंच रहे मरीजों को जांच कराने आगे की तिथि दी जा रही

प्रबंधन के पास दो योग्यताधारी चिकित्सक, जांच के लिए मशीन एक ही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 अप्रैल। जिला अस्पताल में संचालित प्रस्तावित मेडिकल कालेज में सभी तरह की सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए प्रबंधन के पास दो योग्यताधारी चिकित्सक भी उपलब्ध हैं। लेकिन जांच के लिए मशीन एक ही है। यही कारण है कि सोनोग्राफी कराने के लिए पहुंच रहे मरीजों को जांच कराने आगे की तिथि दी जा रही है। सोनोग्राफी के लिए प्रतिदिन सौ से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे है जिनमें 50 फीसद नए मरीज हैं जिन्हें जांच कराने पूर्व पंजीकृत मरीजों के पहुंचने से नई तिथि देकर जांच कराने बुलाया जा रहा है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीजों को हो रही परेशानी से वे भी जानकार हैं किंतु उनके पास आगे की तिथि दिए जाने के अतिरिक्त दूसरा कोई विकल्प नहीं है। ज्ञात हो कि जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज के लिए अधिग्रहित किए जाने के बाद अस्पताल की सुविधाओं में वृद्धि हुई है जिसके चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है सोनोग्राफी वाले मरीजों की संख्या बढऩे का कारण जिला अस्पताल की बिल्डिंग को मेडिकल कालेज के लिए अधिग्रहित किया जाना है, क्योंकि जिला अस्पताल होने से यहां पर केवल गर्भवती महिलाओं की ही सोनोग्राफी की जा रही थी। अधिग्रहण के बाद यहां सभी तरह के मरीजों की सोनोग्राफी शुरू कर दी गई है, इससे मरीजों की संख्या बढ़ी है। जांच का शुल्क कम होने से मरीज निजी अस्पताल जाने से बचते हैं जांच के लिए ही यहां पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news