रायपुर

बूथ और गांव तक मजबूती, 1 से 11 मई तक 'आप' का 90 विधानसभाओं में कार्यकर्त्ता सम्मलेन
30-Apr-2022 6:17 PM
बूथ और गांव तक मजबूती, 1 से 11 मई तक 'आप' का 90 विधानसभाओं में कार्यकर्त्ता सम्मलेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  30 अप्रैल।
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा 90विधानसभाओं  में 1 मई से 11 मई तक कार्यकर्त्ता सम्मेलन  आयोजित करेगी। पार्टी सम्मेलन को दिशानिर्देश अनुसार आयोजित करवाने के लिए सभी 90 विधानसभाओं के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं।

3 दिन पूर्व ही दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिडलान का रायपुर और मुंगेली प्रवास के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों  और कार्यकर्ताओं को संगठन  की मजबूती हेतु जरुरी टिप्स दिए।

वहीं प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने 29 अप्रैल को ज़ूम मीटिंग में सभी विधानसभाओं के प्रभारी और ऑब्जर्वर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये गांव गांव तक संगठन विस्तार को मजबूत बनाने और हर बूथ की मजबूती का लक्ष्य दिया।

कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपाल राय ने बताया कि अब छत्तीसगढ़ के हरेक विधानसभा में आम आदमी पार्टी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन करेगी। साथ ही जनसंवाद के माध्यम से गांवों में जाकर सीधे प्रदेश की जनता से बातचीत करेगी।

राय ने आगामी रणनीति के तहत बताया कि 1 मई से 11 मई तक विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन है। 25 मई से 25 जून तक गांव और मोहल्ले में जन संवाद करेंगे। 3 जुलाई को कांकेर में संकल्प यात्रा निकाली जाएगी।

प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा भूपेश सरकार को लेकर लोगों का मोहभंग हुआ है, 15 साल के भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड को इस सरकार ने 3 साल में तोड़ दिया, कोई भी ट्रांसफर पोस्टिंग बिना पैसे के नहीं हो रही, जनता से किए गए वादों को भी इन्होंने पूरा नहीं किया, कांग्रेस के राज में प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ी है चारों ओर सिर्फ आंदोलन और प्रदर्शन चल रहे है।आम जन का विश्वास इस सरकार से उठ गया है। आदिवासियों से किए गए सारे वादे भूल गई है कांग्रेस सरकार।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news