रायपुर

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान के बाद परीक्षाफल घोषित
01-May-2022 4:34 PM
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान के बाद परीक्षाफल घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 1 मई।
मिडिल स्कूल बड़े उरला में 30 अप्रैल को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान पश्चात परीक्षाफल परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
 कार्यक्रम के अतिथि डॉ. एसएल चंद्राकर पूर्व पार्षद एवं शिक्षाविद शाला प्रबंधन समिति बड़े उरला थे। अध्यक्षता एम मिंज विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर ने किया। विशेष अतिथि के रूप में गजेन्द्र सिंह क्षत्रिय शिक्षक उपस्थित रहे। डॉ. एसएल चंद्राकर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है। अत: स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान रखे तथा कोरोना का टीका समय में अवश्य लगवाये।

एम. मिंज विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कोरोना काल की वजह से 2 साल की पढ़ाई का नुकसान हुआ है। अत: ग्रीष्म अवकाश में भी पढऩे की निरंतरता को बनाये रखते हुए सीखने की प्रक्रिया जारी रखे। प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में सृजनात्मकता हेतु सुमीत हरबंश, तार्किक चिंतन में तुशार गिलहरे, मेघावी छात्र के रूप में राजेश हरबंश, स्वच्छता में फिरोज गिलहरे, शालेय सहभागिता में आर्यन साहू, उपस्थिति में रवि सोनवानी, अनुशासन प्रिय विद्यार्थी के रूप में अमरजीत गिलहरे तथा शाला नायक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कविदास टंडन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंत में परीक्षा परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र वितरण करते हुए सभी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार गुरूपंच प्रधान पाठक ने किया तथा आभार अन्नपूर्णा चौहान वरिष्ठ शिक्षिका ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  मीरा यादव, प्रेमलता साहू,  एकलव्य साहू का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news