रायपुर

नवा रायपुर में फायर सिस्टम उखाड़ ले गए चोर
01-May-2022 4:40 PM
नवा रायपुर में फायर सिस्टम उखाड़ ले गए चोर

रात के वक्त महंगे उपकरणों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 मई। नवा रायपुर में एक बार फिर चोरों ने मोर्चा संभाल लिया है। एनआरडीए के द्वारा सडक़ों पर लगाए गए सेनेटरिंग तार और केबल को नुकसान पहुंचाने के बाद अब एक जगह से लगाए गए फायर फाइटिंग सिस्टम के महंगे उपकरणों को गायब कर भागे हैं। रविवार को पुलिस ने नरेश रहंगडाले की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात शख्स ने संभवतया रात के वक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल परिसर में लगाए गए फायर फाइटिंग सिस्टम के महंगे उपकरणों को उखाडक़र चुरा लिया। सेक्टर 29 के इमारतों में लगाए गए फायर सिलेंडर, अग्निशमन उपकरणों के साथ ही बिजली के तार निकालकर गायब कर दिए। महंगे उपकरणों की कीमत ही लगभग पांच लाख रुपये के ऊपर है। बताया गया कि जिस जगह में शातिरों ने चोरी की वारदात की वहां कहीं भी कैमरे नहीं थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने परिसर में उत्पात मचाया। इसके पहले भी नवा रायपुर में अज्ञात चोरों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। खुले जगहों में आसानी से चोरी की वारदात कर रहे हैं। एनआरडीए द्वारा किए गए निर्माण स्थलों में लगातार चोरियां हो रही है, लेकिन शातिर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर ही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news