रायपुर

एक ही दिन में तीन नाबालिग के गायब होने पर केस
01-May-2022 5:44 PM
एक ही दिन में तीन नाबालिग के गायब होने पर केस

परिजनों ने जताई चिंता, खोजबीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 मई। शहर में एक बार फिर नाबालिगों के गुमशुदगी के मामलों ने पुलिस के लिए परेशानी बढ़ा दी है। रविवार को एक ही दिन में तीन प्रकरण सामने आए हैं जहां पर परिजनों के चिंता जाहिर करने के बाद टीमें लगाई गई है। 15 से 17 साल के नाबालिग घर से निकलने के बाद लापता हैं। हालांकि पुलिस ने यह आशंका जताई है कि ज्यादातर किशोरी अपने परिचित के साथ गई है। बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए अब खोजबीन चल रही है। पुलिस के बताए अनुसार रविवार को गुढिय़ारी में दो नाबालिगों के गायब होने और फिर डीडी नगर थाना में एक केस दर्ज किया गया है। डीडी नगर क्षेत्र में दोपहर डेढ़ बजे एक 12 साल की नाबालिग घर से निकली लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटी। गुढिय़ारी क्षेत्र में दो बजे के आसपास अलग-अलग जगहों से नाबालिग जिनकी उम्र क्रमश 15 साल 6 महीना और 16 साल 7 महीने हैं, उनके बारे में परिजनों ने सूचना दर्ज कराई। पुलिस का कहना है दिन के समय ही सभी नाबालिग अपने घर से निकले हैं। गायब होने वाले नाबालिगों का फोन नंबर बंद होने से भी उनके लोकेशन के बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनके करीबी दोस्तों के बीच जाकर खोजबीन की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बताया, नाबालिग अपने परिचितों के साथ जा सकते हैं। उनसे करीबी संबंध रखने वालों की भी पतासाजी कर उनसे पूछताछ की तैयारी की है। गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट के आदेशानुसार प्राथमिकी अपहरण का केस दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news