रायपुर

छत्तीसगढ़ के लोग बोरे-बासी जानते हैं और खाते हैं बघेल सरकार यह बताकर जनसेवा कर रही है- कोमल हुपेंडी
01-May-2022 6:59 PM
छत्तीसगढ़ के लोग बोरे-बासी जानते हैं और खाते हैं बघेल सरकार यह बताकर जनसेवा कर रही है- कोमल हुपेंडी

रायपुर, 1 मई। ‌आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने मई दिवस पर कामगार जन को शुभकामना देते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोग बोरे-बासी जानते हैं और खाते हैं आज तीन साल बाद क्या भूपेश बघेल सरकार हमें यह बताकर जनसेवा कर रही है या दिखावा। हुपेंडी ने सीएम  बघेल से सीधे पूछा कि
*क्या हुआ कांग्रेस भूपेश सरकार के जनता से किये वादों को
*क्या हुआ हसदेव के जंगल कटाई रोकने का,
*क्या हुआ आदिवासी को हिस्सेदार बनाने का,
*क्या हुआ आंदोलन कर्ताओं की मांग वादा करके भी 3 साल में पूरा नहीं करना
*क्या हुआ पेयजल आपूर्ति का
*क्या हुआ किसान की खाद उपलब्धता का
*क्या हुआ बेरोजगार युवाओं को नौकरी का
*क्या हुआ दूर दराज के गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का
*क्या हुआ नौकरी में नियमितीकरण करने का
और न जाने कितनी ऐसी समस्याएं है जिनको लेकर आमजन परेशान है लेकिन बघेल सरकार सिर्फ खानापूर्ति कर अपना कार्यकाल पूरा कर रही है और सिर्फ त्योहारों की मौज में व्यस्त है। हम और आप सरकार चुनते हैं कि वो हमे मूलभूत सुविधा प्रदान करे लेकिन यह सरकार उन सभी सुविधाओं को नजर अंदाज कर सिर्फ त्योहारों की महत्ता बताने में व्यस्त है। ये जनसेवा नही है जिसके लिए जनता ने सरकार को चुना है ये राजनेता तो सब कुछ भूल गए हैं और सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट में व्यस्त है।
पूरा शहर और चौक-चौराहे के साथ होर्डिंग तक जन्मदिन के बैनरों से पटे पड़े हैं ये किस तरह की सरकार की कार्यशैली है ये कैसी जनसेवा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news