रायपुर

22 वर्ष बाद ईएनसी का विभाजन अब पीडब्ल्यूडी में दो प्रमुख अभियंता होंगे
02-May-2022 5:00 PM
22 वर्ष बाद ईएनसी का विभाजन अब पीडब्ल्यूडी में दो प्रमुख अभियंता होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मई । 
प्रदेश के लोक निमा्रण विभाग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 65 सौ करोड़ के विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय को दो भागों में बॉट कर दो प्रमुख अभियंता बिठाएं जा रहे है। दोनों को अलग-अलग कार्य सौपे जायेंगे  इसके लिए कैबिनेट ने कल ही ईएनसी के एक और पद को मंजूरी दी है।

सूत्रों के अनुसार यह बदलाव या विभाजन अगले दो वर्षो में प्रदेश में सडक़ों के बड़े कार्यो को देखते हुए किया गया है। वैसे यह भी कहा जा रहा है कि राज्य सरकार वर्तमान ईएनसी वी के भतपहरी ने रामराज के तरीकों से संतुष्ट नही है। और वे ग्रेडेशन लिस्ट में जुनिसर भी है। इसके चलते वरिष्ठ अफसर कुछ असहज भी महसूस करते है। ईएनसी के दूसरे पद पर कमलेश कुमार पिपरी की पोस्टिंग भी तय मानी जा रही है। दो ईएनसी के बीच कार्य के प्रस्ताव भी तैयार है। इसके मुताबिक एक ईएनसी को स्टेट हाईवे,पुल,पुलिया और भवन निर्माण का कार्य दिया जा सकता है। इसमें करीब 1800-2000 करोड़ पूंजीगत व्यय और करीब 3हजार करोंड़ वेतन-भत्ते का बजट होता है। वही दूसरे ईएनसी के हिस्से 1000करोड़ की लागत वाले एनएच और एडीबी की सडक़ों का काम आएगा।यह भी चर्चा है कि यदी दूसरे ईएनसी को पुल-पुलिया भवन का काम दिया जाता है। तो विभाग का स्थापना व्यय बड़ेगा क्यों कि इसके लिए ब्लॅाक स्तर तक आफिस खोलना होगा। वैसे ईएनसी के दूसरे पद पर भी सालाना 4 करोड़ का व्यय अनुमानित है। इनके लिए अलग आफिस एक मुख्य अभियंता,वित्त अधिकारी,आफिस अधीक्षक समेत दर्जन भर लिपिक भृत्य रखे जाएंगे । राज्य के दो विभागाध्यक्ष बिठाए जा रहे है। वर्तमान ईएनसी भतपहरी,दो वर्ष पहले ही पदस्थ किए गए थे। वही पिपरी भी उनके ही समकक्ष अधिकारी हैं। दोनों ही अफसर करीब 7-8 वर्ष बाद रिटायर होने वाले है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news