रायपुर

मजदूर संगठनों की विशाल रैली
02-May-2022 5:03 PM
मजदूर संगठनों की विशाल रैली

रायपुर, 2 मई ।   मजदूरों के अंतरराष्ट्रीय पर्व मई दिवस के अवसर पर रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल द्वारा श्रमिकों की जंगी रैली निकली गई। दुनिया में थोपे जा रहे युद्ध, देश में बढती सांप्रदायिकता व तानाशाही तथा महंगाई, बेकारी, निजीकरण सहित आम मेहनतकश जनता पर जारी हमलो के खिलाफ इस रैली ने शांति, लोकतंत्र व जनवादी अधिकारों तथा सांप्रदायिक सद्भाव के पक्ष में आवाज बुलंद की। यह रैली मोतीबाग से आरंभ होकर छोटापारा, सिटी कोतवाली, बिजली आफिस चौक बुढापारा , नगर निगम गार्डन होते हुए राजीव गांधी प्रतिमा स्थल पर आमसभा में परिवर्तित हो गई। रैली मे संयुक्त ट्रेड यूनियनों के घटक संगठनो रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन, बी एस एन एल एम्पलाईज यूनियन, छ ग तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ, मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटिटिवज् एसोसिएशन, आल इंडिया पोस्टल एम्पलाईज एसोसिएशन, आयकर कर्मचारी संघ, सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस , केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति सहित राजधानी के कर्मचारियों, महिलाओ , श्रमिकों, छात्रों व नौजवानों ने बडी संख्या में हिस्सेदारी की।

 रैली का नेतृत्व वी एस बघेल, एस सी भट्टाचार्य, सुरेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, दिनेश पटेल, एम के नंदी द्वारा किया गया। बैनर, पोस्टर, झंडो से सजी इस रैली ने देश के मेहनतकश आवाम के समक्ष उपस्थित प्रमुख चुनौतियों की ओर आम जनता का ध्यान आकर्षित किया।पूरे रैली मार्ग पर मई दिवस के महत्व व मौजूदा चुनौतियों को रेखांकित करनेवाला एक पर्चा भी वितरित किया गया। राजीव गांधी तिराहे पर संपन्न सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने दुनिया में जारी युद्ध के माहौल और विश्व शांति पर पैदा हुए गंभीर खतरे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए रूस द्वारा यूक्रेन पर जारी बर्बर हमलों को तुरंत रोकने की मांग की। ऐसी भीषण युद्ध की परिस्थितियों के लिए अमेरिका के नेतृत्व में साम्राज्यवादी नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अमेरिका कूटनीति, क्षेत्रीय तनावो व स्थानीय विषमताओ को भडक़ाकर युद्ध थोप रहा है। वक्ताओ ने केंद्र की मोदी सरकार की संविधान विरोधी तथा तानाशाही परस्त नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि देश भर में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर मोदी निजाम मूलभूत समस्याओं से आम जनता का ध्यान हटा रहा है। आज बढ़ती महंगाई, निजीकरण, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, घटती मजदूरी, छटनी, तालाबंदी, आउट सोर्सिंग, किसानो की समस्या, ठेका प्रथा जैसे सैकड़ो सवाल  उठ खड़े हुए है जो देश के 85 प्रतिशत मेहनतकश जनता का जीना हर दिन मुश्किल करते जा रहे है। इस ओर से ध्यान हटाने अजान और हनुमान चालीसा, हिज़ाब, लाउड स्पीकर जैसे मुद्दों को उछालकर अल्प संख्यको पर बर्बर हमले किये जा रहे है और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर आम जनता की एकता को तोड़ा जा रहा है। इस मुहिम के खिलाफ मेहनतकश ताकतो को सचेतन रूप से संघर्ष करते हुए वर्गीय आधार पर एकता कायम करनी होगी। वक्ताओ ने एल आई सी सहित देश के प्रमुख सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण का तीखा विरोध किया तथा देश की जनता से इसके खिलाफ जारी संघर्ष को मजबूती से समर्थन प्रदान करने का अनुरोध किया। इसी क्रम मे आज प्रात:10 बजे रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन के द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के पंडरी स्थित मंडल कार्यालय में यूनियन का ध्वज फहराकर मई दिवस उत्सवित किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित बीमा कर्मचारियों व अधिकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा आई पी ओ के माध्यम से एल आई सी की साढ़े 3 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचे जाने के निर्णय का कड़ा विरोध किया। इस आई पी ओ के जारी होने के दिन 4  मई को देशभर के बीमाकर्मी भोजनावकाश के पूर्व 2 घंटे की बहिर्गमन हड़ताल पर जाकर सरकार के इस निर्णय का प्रतिवाद करेंगे। इसी प्रकार संयुक्त ट्रेड यूनियनों के अन्य घटक संगठनो द्वारा भी अपने अपने कार्यालयों में विभिन्न आयोजनों के माध्यम सेमई दिवस के पर्व को उत्सवित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news