रायपुर

राष्ट्रपति चुनाव: 90 विधायकों के स्पेसिमेन सिग्नेक्चर मंगवाए आयोग ने
02-May-2022 6:09 PM
 राष्ट्रपति चुनाव: 90 विधायकों के स्पेसिमेन सिग्नेक्चर मंगवाए आयोग ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रक्रिया तेज होने लगी है। चुनाव 17 जुलाई से पहले कराए जाने हैं। निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों को नमूना हस्ताक्षर (स्पेसिमेन सिग्नेक्चर) मंगवाया है। इस चुनाव में विधायक और सांसद भी वोट करते हैं।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा के महासचिव बनाए गए हैं। सांसदों की वोटिंग उनकी ही निगरानी में संसद भवन दिल्ली में होगी। और राज्य के विधानसभा सचिव सहायक निर्वाचन अधिकारी होते हैं। वे विधायकों की वोटिंग अपने-अपने विधानसभाओं में करवाते हैं। इसके लिए भी आयोग ने विधायकों के हस्ताक्षर मंगवाए हैं। इन हस्ताक्षरों का मिलान मतों की गणना के समय राज्यसभा महासचिव करते हैं। राज्य विधानसभा सचिवालय में 90 विधायकों के नाम और हस्ताक्षरों की सूची तैयार कर ली है। विधायकों के वही हस्ताक्षर लिए गए हैं, जैसा सदस्यता की शपथ के बाद विधायकों ने किए थे। खैरागढ़ उपचुनाव के कारण यह सूची भेजी हुई है।

भाजपा के पास 9 हजार मत मुल्य कम

देश में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन इस बार भी अपने प्रत्याशियों को राष्ट्रपति बनाने के गुणा-भाग में जुट गया है। सवा 3 सौ से अधिक सांसद और 27 राज्यों में सरकारों वाले भाजपा गठबंधन के पास अपने राष्ट्रपति प्रत्याशी के लिए करीब 9 हजार मतमुल्य कम हैं। इसके लिए भाजपा गठबंधन विपक्षी दलों से चर्चा शुरू कर दी है। इधर इस चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी को छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के सभी 70 विधायकों से वोट मिलेंगे। जो अब तक रिकॉर्ड होगा।

मतदान के लिए स्थान का विकल्प देना होगा

इस चुनाव के वोटर विधायक और सांसदों को मतदान के लिए स्थान का विकल्प देने की भी सुविधा है। यानी सांसद विधायक चाहे तो राज्य विधानसभा में या संसद हॉल में मतदान कर सकते हैं। इस विकल्प के लिए उन्हें मतदान से 15 दिन पहले एक फार्म भरकर सूचित करना होगा। मतदान घोषित तिथि को विधानसभा के समिति कक्ष क्रमांक-2 में कराया जाता है। मतदान के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वारों के नाम के साथ मतपत्र राज्यसभा से ही भेजे जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news