रायपुर

कन्नड भाषियों ने गाया अरपा पैरी के धार
02-May-2022 8:48 PM
कन्नड भाषियों ने गाया अरपा पैरी के धार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। रविवार को सिविल लाइन स्थित वृन्दावन सभा भवन म कन्नड़ भाषियों ने नयावर्ष उगादी मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम के आरंभ में डा. श्रुतिराव द्वारा गणेशवंदना की गई तत्पश्चात बच्चों के लिए ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई आई.आई टी. ,आई.आई म.,एम्स. ,जी म.आर. ,हीरा ग्रुप तथा अनेक सरकारी और सहकारी क्षेत्रों में सेवारत सदस्यों ने कार्यक्रम में मिलकर कर्नाटक राज्यगीत ‘जय भारत जननीय तनुजाते तथा छत्तीसगढ राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ गीत गाये गये, बच्चों के द्वारा गायन वादन तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये , जन्म भूमि कर्नाटक और कर्मभूमि छत्तीसगढ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कर्नाटक संघ के पदाधिकारियों ने नया रायपुर में विद्यालय आरंभ करने  का प्रण लिया, ज्ञात हो की कोविड के पूर्व वृधाश्रम में हेल्थ चेकअप,माना स्कूल नवोदय विद्यालय में डेंटल चेकअप का शिविर लगाया गया था, एम्स रायपुर में लगभग 25 से अधिक छात्र छात्राएँ स्नातकोतर अध्ययन कर रहे हें, भविष्य में कर्नाटक संघ द्वारा स्वास्थ्य शिविर, कैरिअर काउन्सिलिंग तथा स्पेशल एजुकेशन हेतु भी कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी ज्ञात हो की छत्तीसगढ के 5 जिलों के नवोदय विद्यालय माना, बलोदबाजार,दंतेवाडा, महासमुंद, मुगेली में कर्नाटक के छात्र छात्राएं अधियनरत हैं , कर्नाटक संघ के सदस्य  बीच बीच में नवोदय विद्यालय के बच्चों को मिलते रहते हैं तथा उनकी सांस्कृतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते रहते हैं, कर्नाटक संघ द्वारा आयोजित  रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का संचालन सविता अरविंद ने किया, कर्नाटक संघ के अध्यछ डा. शीला श्रीधर, सचिव डा. आर. श्रीधर राव सह. सचिव डा. भार्गव और कोषाध्यक्ष श्रीकांत उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news