रायपुर

एचपी के पंप में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, मंदिरहसौद से ही सप्लाई नहीं
02-May-2022 8:52 PM
एचपी के पंप में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, मंदिरहसौद से ही सप्लाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के एचपी पेट्रोल पंपों के मंदिर हसौद स्थित डिपो से पेट्रोल-डीजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से प्रदेश भर के पंपों में सूखे की स्थिति आ चुकी है। इसकी वजह से डीलर्स परेशान हैं। वहीं अन्य पंपों पर भी दबाव बढ़ चुका है।

इस मामले में चर्चा के लिए दो मई को राजधानी में प्रदेश भर के एचपी पेट्रोलियम डीलरों की सोमवार को आयोजित की गई। जिसके बाद सभी मंदिर हसौद स्थित डिपो में आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। एसोसिएशन के मुताबिक प्रदेश भर में एचपी के 800 पेट्रोलियम डीलर हैं, जिसमें से वर्तमान में 50 से 60 फीसदी सप्लाई बाधित हो चुकी है। डीलरों ने इस मामले में डिपो के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। डीलरों का कहना है कि प्रतिदिन 150-200 गाडिय़ों में पेट्रोल की सप्लाई होती है, जिसमें मात्र 10- 15 गाडिय़ों में सप्लाई की जा रही है। पूरे प्रदेश में 6 सौ पंप हैं। जहां आय दिन तेल का शार्टेज हो रहा है। एसोसिएशन का आरोप है कि पैसा जमा न करने पर एचपीसीएल 18 प्रतिशत ब्याज लेता है। इसके बावजूद सप्लाई नहीं हो रही है।

पैसा जमा करवाने के बाद भी तेल नहीं

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि एडवांस में पैसा जमा करवाने के बाद भी पंपों में टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है। एसोसिएशन ने कहा कि ब्याज और बैंक से पैसे लेकर कई पेट्रोल पंप मालिक डिपो में पैसा जमा करवाते हैं। इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं होने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में एचपी के पेट्रोल-पंपों को सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश भर के एचपी पेट्रोल पंपों में सूखे की स्थिति आ चुकी है। कंपनी के अधिकारी कुछ जवाब नहीं दे रहे हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को राजधानी में डीलरों की बैठक हुई। जिसमें आगे की रणनीति बनाई गई है।

विजय पांडे

अध्यक्ष छग एचपी डीलर एसोसिएशन 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news