बस्तर

क्रशर प्लांट के मालिक की लाश उसी के प्लांट में मिली, जांच जारी
03-May-2022 5:41 PM
क्रशर प्लांट के मालिक की लाश उसी के प्लांट में मिली, जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 मई। कल शहर के वृंदावन कालोनी निवासी क्रशर प्लांट के संचालक की उसी के प्लांट के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार सहित भानपुरी पुलिस भी मौके पर आ पहुँची, वहीं मृतक को उसके केयरटेकर ने ही पानी में डूबे हुए देखा और सभी को जानकारी दी।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि वृंदावन कालोनी निवासी नीरज अरोरा (59) रोजाना की तरह सोमवार को अपने केयरटेकर के साथ सुबह प्लांट नंदपुरा अमलीगुड़ा पारा गए हुए थे, जहां काम के दौरान अचानक गायब हो गए, केयरटेकर के द्वारा जब खोजबीन किया गया तो उसने देखा कि प्लांट के अंदर ही एक 10 से 12 फीट के गड्ढे में उसका शव पानी में तैरता हुआ देखा गया, जिसके बाद इस बात की जानकारी प्लांट के अंदर कार्यरत अन्य कर्मचारियों को दिया, जहां मामले की जानकारी पुलिस तक पहुँची।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों से मामले के बारे में और जानकारी ली जा रही है, पीएम के बाद ही खुलासा हो पायेगा की असली वजह क्या है, फिलहाल पुलिस भी परिजनों से मृतक के बारे में और जानकारी लेने में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news