बस्तर

गांजा छोडक़र फरार हुए आरोपी में एक गिरफ्तार
03-May-2022 8:59 PM
गांजा छोडक़र फरार हुए आरोपी में एक गिरफ्तार

 मप्र से गिरफ्तार कर लाया गया आरोपी
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,
करीब 1 वर्ष पहले बकावंड पुलिस ने एक बोलेरो का पीछा करते हुए वाहन के साथ गांजा को जब्त तो कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बकावंड पुलिस ने एक वर्ष के बाद मामले के वाहन चालक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बकावंड थाना प्रभारी टूमन डड़सेना ने बताया कि 2 जून 2021 की सुबह 6.30 बजे मुखबीर से सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन क्र0 सीजी 04 एच ए 8193 में कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा को लेकर ओडिसा से छग मसगांव सरगीपाल की ओर परिवहन कर रहे है, जिसकी सूचना पर स्टाफ को लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर वाहन के आने का इंतजार किया, करीब 11 बजे वाहन को आते देख कर उसे रूकने का इशारा किया गया। वाहन चालक वाहन को ना रोकते हुए भागने लगा, जिसका पीछा करने पर मसगांव के ऑगनबाड़ी के पास एक नलकूप को ठोकर मरते हुए गॉड़ी से उतरकर भाग गये।

वाहन को चेक करने पर वाहन के अन्दर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में कुल 11 पैकेट जिसमें 51.800 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 2,59,000 रूपये मिला। साथ ही वाहन में आरोपी का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड छायाप्रति भी मिला। दस्तोवज के आधार पर आरोपी का पतासाजी किया गया जो ग्राम आमवाली कालोनी बंटी नगर विदिशा जिला विदिशा (मप्र) का निवासी पाये जाने पर आरोपी हाकम सिंह उर्फ बंटी को हिरासत में लेकर कथन लिया गया, बयान के आधार पर उसका आधार कार्ड एंव वोटर आईडी कार्ड की जब्ती की गई, आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर लाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news