रायपुर

गर्मियों में आवक घटी, टमाटर हुआ 40 से 60 रूपया, नींबू 20 का 3, मिर्च हुई तीखी
04-May-2022 5:57 PM
गर्मियों में आवक घटी, टमाटर हुआ 40 से 60 रूपया, नींबू 20 का 3, मिर्च हुई तीखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण फलों और सब्जियों के दाम भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। सब्जी खरीदने में लोगों की जेबों पर पड़ रहा है। भीषण गर्मी के चलते किसानों को अच्छी फसल नही मिल रहा है। इन दिनों टमाटर के उत्पादन में भारी गिरावट आई है और इसके चलते सब्जी मंडी में कम आवक के कारण इसकी कीमत बढ़ गया है । पहले जहां लोकल मार्केट में 15 से 20 रुपए किलो टमाटर मिल रहा था। वही सोमवार को सब्जियों के आवक कम हाने के कारण टमाटर थोक मे 45-50 रुपए प्रति किलो का भाव राजधानी के थोक मंडियों में रहा। वही लोकल बाजार में इसकी कीमत 60-70 रूपए तक रहा है। हालांकि दूसरी सब्जियों की आवक बाजार मे बरकरार है । जिसके कारण उनके दामों में जादा बदलाव नही रहा । स्थानीय सब्जी मंडी में टमाटर की आवक में 50 फीसदी की कमी देखी जा रही है । टमाटर की आपूर्ति महासमुंद जिले के लोकल उत्पादकों से की जा रही है । भीषण गर्मी की वजह से सब्जी बाजार में नींबू के दाम ने लोगों को खूब चौंकाया है । हालांकि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से इसके दाम में गिरावट आई है । शुरुआती दिनों में तो दस रुपए में एक नीबू बिका है , जो अब 5 रुपए नग में बिक रही है । हालांकि अभी भी इसकी आवक हैदराबाद से ही हो रही है ।

सब्जी के थोक विक्रेता राजेश कुमार ने बताया कि इन दिनों टमाटर के कम उत्पादक और कम आवक के कारण इसके भाव काफी बढ़े हुए हैं । भीषण गर्मी के चलते उत्पादन ही कम हो रहा है । आवक कम होने की वजह से सोमवार को टमाटर का बाजार भाव थोक में 60 रूपए था। सोमवार को मौसम में बदलाव के बाद आज लोकल टमाटर बाजार में आने से दाम में कमी आयी है। जो एक या दो दिन तक रहेगा। बाजार में मांग को देखते हुए दूसरे राज्यों के सब्जियों लाई जाती है एक दो दिनों में हैदराबाद से सब्जी आने से दाम बढऩे की उम्मीद है। लोकल किसानों का माल तीस फीसदी गांवों में खप जाता है और 70 फीसदी ही शहर आ पाता है । इन दिनों इसकी आवक काफी प्रभावित हुई है । हालांकि दूसरी सब्जियों की कीमत सामान्य हैं और नींबू के दाम में भी भारी गिरावट हुई है। बाकी सब्जियों की मंडी में अच्छी आवक है ।

बाजार भाव

प्रति किलो

टमाटर -50 हरी मिर्च -60

गोभी-40,लौकी - 20

खीरा-30,धनिया - 60

अदरक -50,लहसून-70

कटहल-40,केला-25

भिण्डी- 30, शिमला मिर्च -30

बरबटटी - 30,आलू 20-25

प्याज - 30,नीबू-20 का तीन

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news