रायपुर

सामाजिक समरसता के लिए प्रयास करें - शर्मा
04-May-2022 5:58 PM
सामाजिक समरसता के लिए प्रयास करें - शर्मा

रायपुर, 4 मई। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के द्वारा आशीर्वाद भवन बैरनबाजार में अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुरामजी के प्राकट्य दिवस पर संध्या महाआरती का आयोजन किया गया । साथ ही सुबह श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय वरिष्ठ नेता एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग थे । विशिष्ट वक्ता के रूप में साहित्यकार एवं भाषाविद डॉ चितरंजन कर थे । स्वागत उद्बोधन में अरुण शुक्ल ने कहा कि ब्राह्मण समाज के कुल देवता भगवान परशुराम हर ब्राह्मण के आराध्य और प्रेरणाश्रोत हैं । उन्होंने ब्राह्मणों को शास्त्र और शस्त्र दोनों की शिक्षा दी और दोनों का समयानुसार उपयोग करने के लिए प्रेरणा दी । वे अपने अवतार काल मे निरंतर संघर्ष करते रहे । सत्यनरायण शर्मा ने कहा कि,आज जरूरत इस बात की है कि समाज मे समरसता के लिए विशेष प्रयास किया जाए और सबको साथ लेकर चलने की भावना से काम करना होगा डॉ चितरंजन कर ने परशुराम जी के समग्र चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला ।इस अवसर  समाज के सभी सदस्य परिवार सहित एकत्रित थे । सचिव सुरेश मिश्रा ने आमंत्रितों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारी ओर से प्रयास है कि सभी वर्ग के ब्राह्मण एक मंच पर आएं और एकता का परिचय दें । उपाध्यक्ष ममता शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्रा उपाध्यक्ष  एवं कोषाध्यक्ष अतुल पांडे, सह सचिव गौरव शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news