रायपुर

देवेंद्र नगर में फास्ट- फूड के ठेलों से कॉलोनीवासी परेशान, मेन रोड पर ही लगती है भीड़
04-May-2022 6:03 PM
देवेंद्र नगर में फास्ट- फूड के ठेलों से कॉलोनीवासी परेशान, मेन रोड पर ही लगती है भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। देवेंद्र नगर इलाके में फास्ट-फूड के बढ़ते ठेलों और रेस्टारेंटस ने राहगीरों के साथ- साथ कालोनीवासियों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। पुलिस को शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

कालोनीवासियों के मुताबिक सिंधु भवन से लेकर बालाजी स्कूल और थाने से लेकर सिटी सेंटर मॉल के पीछे की सडक़ पर इन ठेलों का कब्जा बना रहता है। जंहा शाम के समय युवक-युवतियों का डेरा रहता है। इस भीड़ में कई असामाजिकतत्व भी होते है। बीच सडक़ पर भीड़ के जाम होने से आवाजाही में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हें समझाईश दे तो विवाद करते है। कभी - कभी तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस इलाके में हर रोज नये नये ठेले आने लगे हैं। जहां देर रात तक भीड़ जमा रहती है,रात 9 बजे के बाद तो शराबखोरी भी होने लगती है। नशे में युवक आपस में ही मारपीट करने लगते हैं। देवेन्द्र नगर थाना करीब होने का भी भय इन लोगों में नही रह गया है। कालोनी निवासियों की शिकायत के बाद भी पुलिस इन ठेलों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की जा रही है। ठेलों वालों का कहना है कि हम पुलिस को हर महीने दक्षिणा देते है, इसके अलावा स्टाफ समय-समय पर आकर नास्ता कर जाता है। इसलिए कार्यवाही नही हो सकती। नये-नये ठेलों या फास्ट-फूड वैन वालों से 4हजार तक लिया जाता है। कालोनीवासी जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने विधायक,एसपी से मिलने की तैयारी में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news