रायपुर

बिना वेतन के मनी ईद और अक्ती, लगातार दूसरे महीने कर्मचारी को लंबा इंतजा
04-May-2022 6:08 PM
बिना वेतन के मनी ईद और अक्ती, लगातार दूसरे महीने कर्मचारी को लंबा इंतजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। पांच फिसदी डीए की घोषणा से ठगा महसूस कर रहे प्रदेश के अधिकारी - कर्मचारियों के अप्रैल का वेतन अब तक नही मिला है। वेतन भुगतान में देरी के पीछे एनआईसी के सरकार मे आई खराबी को बताया जा रहा है। प्रदेश में शादियों का सीजन शुरू हो गये हैं। तो अक्षयतृतीया और ईद से जैसे अहम त्योहार भी हैं। लगातार दूसरे माह वेतन मिलने मे देरी से कर्मचारियो का बजट गड़बड़ा रहा है। पिछले माह नये बजट के चलते वेतन भ्ुगतान 5 अप्रैल के बाद ही हो पाया था। और इस माह मक पे-रोल पास नही हुआ है। वैसे हर महीने की 30-31 तारीख को वेतन भुगतान कर दिया जाता था। लेखा शाखाके अधिकारिक सूत्रों ने बतायाकि एनआईसी में तकनीकी खराबी से ई-पेरोल क्रेडिट नही हो पाया है। यह खराबी एनआईसी के दिल्ली मुख्यालय में बताई जा रही है। वेतन भुगतान न होने से कर्मचारी को मासिक किश्त भुगतान में समस्या का सामना करना पड़ा है। पे- बिल बनाने में ही मंत्रालय के डीडीओं ने देर की इस सम्बध मं एनआईसी के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ को बताया कि मंत्रालय का पे-बिल जमा करने में डीडीओ की ओर से देर की गयी है। दरअसल पे-बिल का साफ्टवेयर सिस्टम ओरेकल को अपग्रेड किया जा रहा है। पिछले माह बजट और क्लोजिंग की वजह से अपग्रेड नही किया जा सका था। इस माह तकनीकी अमले की अनुपलब्धता से अपग्रेशन मे कुछ देर हुई है। साफ्वेयर का काम चल रहा है। उन्होने बताया कि जिन डीडीओ ने समय पर पे-बिल जमा किए थे उनका वेतन जारी कर दिया गया है। मंत्रालय और कुछ अन्य विभागों ने देर से पे-बिल दिया है। इन्हें एक दो दिनों में क्लीसर कर दिया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news