बस्तर

नियमित भर्ती में लिया जाए स्थानीय को- सिंहदेव
05-May-2022 3:29 PM
 नियमित भर्ती में लिया जाए स्थानीय को- सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मई।
तीन दिवसीय प्रवास पर निकले पंचायत ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव बुधवार की शाम जगदलपुर पहुँचे। गुरुवार की सुबह सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान टी एस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की काफी कमी है, लेकिन अगर देखा जाए तो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जिसमें ऊपर के जितने भी पद थे, उन्हें प्रमोशन से भरने को थे, देखा जाए तो विशेषज्ञ नियमित डॉक्टर केवल 17 प्रतिशत ही रह गए है, वित्त विभाग से चर्चा किया गया है 50 प्रतिशत सीधी भर्ती किया जाए, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुछ लोगों ने कोर्ट में याचिका दायर कर दिया, जिसके बाद 6 माह तक कोर्ट में मामला चलता रहा।

आगे कहा कि अभी वर्तमान में 641 विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार है, जिनकी भर्ती होने को थी, लेकिन फिर कुछ लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिससे मामला चल रहा है, आज संभव सुनवाई होने को है, वर्तमान में 3 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हंै, जिसके लिए स्टाफ की जरूरत लगेगी, उसी को ध्यान में रखते हुए लोकल लोगों की भर्ती करने की बात कही गई है, वहीं रेल सुविधाओं को लेकर उपेक्षा की जा रही है, काफी कठिनाई है, पर उस पर भी फोकस किया जा रहा है।
 इन सबके के अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रों 30 पंचायतों में काम करने में काफी परेशानी आई है, उसके लिए भी देखा जा रहा है।

मनरेगा के काम व सडक़ निर्माण को लेकर बाबा का कहना है कि एक ही सडक़ को बनाने के लिए कई बार टेंडर निकाला भी गया, लेकिन 30-30 बार टेंडर निकलने के बाद भी कोई नहीं आया, इसलिए सरकार ने सडक़ों की लंबाई को कम करते हुए कार्य दिया, जिसे कुछ लोगों ने काम करने की इच्छा भी जताई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news