रायपुर

20 और ट्रेनों को रद्द किया रेलवे ने, रद्द हुई ट्रेनें
05-May-2022 6:15 PM
20 और ट्रेनों को रद्द किया रेलवे ने, रद्द हुई ट्रेनें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मई। लगातार ट्रेन रद्द करने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शादियों के सीजन मे  लगातार कम होती संख्या से यात्री परेशान हैं। इस बार रेलवे ने 5 से 24 मई तक  20 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है जिसमे छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं।

रेलवे द्वारा लगातार ट्रेन कैंसल करने से दूसरी ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है। लोग परेशानियों को झेलते हुए यात्रा करने को मजबूर हैं लेकिन रेलवे लगातार ट्रेनों को कैंसल करते आ रहा है।

मुख्यमंत्री ने रेलमंत्री

को लिखा था पत्र

लगातार ट्रेन रद्द करने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर यात्रियों की परेशानी के बारे में बताते हुए वापिस ट्रेन शुरु करने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे ने कुछ ट्रेनें वापिस शुरू करने का फैसला किया था जिसके बाद आज फिर  ट्रेनें रद्द कर दीं गई हैं।

 05 से 24 मई,  तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस।  05 से 23 मई,  तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस। 06 से 24 मई,  तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।  05 से 23 मई, तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस।  06 से 24 मई, तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस । 09 एवं 16 मई, को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस। 11 एवं 18 मई,  को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस। 11 एवं 18 मई, को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस।  12 एवं 19 मई,  को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली मेमू ट्रेन

05 से 24 मई, तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 05 से 24 मई, तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 05 से 24 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

 05 से 24 मई, तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

 05 से 23 मई, 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

06 से 24 मई, 2022 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

05 से 24 मई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

05 से 24 मई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news