रायगढ़

स्टॉपेज की मांग को ले रेल रोको आंदोलन
05-May-2022 6:18 PM
स्टॉपेज की मांग को ले रेल रोको आंदोलन

15 से अधिक यात्री ट्रेनों के पहिये थमे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मई। 
छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के निरस्त होने के बाद ओडिशा के ब्रजराजनगर में लोगों के प्रदर्शन ने आज बची हुई ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। स्थानीय लोग अपनी मांगों को लेकर गुरुवार की सुबह से ब्रजराजनगर स्टेशन पर पटरी पर उतरते हुए रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। इसके चलते 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। वहीं कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, इसके अलावा कई घंटों से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच फंसी हुई हैं। इसके चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रायगढ़ से करीब 70 किमी दूर ओडिशा के ब्रजराजनगर में स्थानीय लोगों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आज रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे से ही स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर बैठ कर आंदोलन शुरू कर दिए। इस आंदोलन की वजह से सुबह 6.10 बजे के बाद चलने वाली एक दर्जन को जहां थी, वहीं रोक दिया गया है। कुछ ट्रेनें रायपुर, रायगढ़ और ओडिशा में रुकी हुई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जबकि कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 

ब्रजराजनगर में रेल रोको आंदोलन से आज झारसुगड़ा-गोंदिया जीडी पैसेजर एवं भुवनेश्वर कुर्ला एक्सप्रेस, रायगढ़ बिलासपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया, जबकि हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा के पास ईब से डायवर्ट किया गया। यह ट्रेन रायपुर-टिटलागढ़ रूट से चलाई जा रही है। साथ ही पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को झारसुगड़ा, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर रूट पर डायवर्ट किया गया है। वहीं बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन को रायगढ़ तक ही चलाया जा रहा है। 

इसके आगे कैंसिल कर दिया गया है एवं टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को संबलपुर तक ही चलाया जा रहा है। इसके बाद निरस्त है। आंदोलन में हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ओडिशा बिल पहाड़ में खड़ा किया गया है। साउथ बिहार एक्सप्रेस रायपुर से छूटने के बाद भाटापाारा में रोका गया है। पुणे से संतरागछी जाने वाली ट्रेन भी रायगढ़ में खड़ी है। इसके अलावा आधा दर्जन डाउन लाइन की भी ट्रेनें प्रभावित हैं। जिसके चलते इन ट्रेने को बीच रास्ते में खड़ी कर दी गई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news