रायपुर

रायपुर के पार्षदों ने इंदौर में 1100 टन कचरे के निपटारे की प्रक्रिया देखी
05-May-2022 7:44 PM
रायपुर के पार्षदों ने इंदौर में 1100 टन कचरे के निपटारे की प्रक्रिया देखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मई। शेक्षणिक अध्ययन प्रवास पर गए रायपुर के 64 पार्षदों एवं अधिकारियों ने महापौर  एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, के साथ  इंदौर शहर में कचरे की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को देखा। अधिकारियों से चर्चा कर कचरा प्रोसेसिंग कार्य से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियां विस्तृत रूप ली।अधिकारियों ने बताया कि इंदौर शहर के 19 जोनों में आने वाले 85 वार्ड क्षेत्रों की लगभग 25 लाख की आबादी से प्रतिदिन प्राप्त होने वाले लगभग 1100 मेट्रिक टन कचरे की प्रतिदिन नियमित प्रोसेसिंग 2015 से लगातार की जा रही है। निगम के विभिन्न 10 स्थानों पर बनाये गये कचरा एकत्रीकरण केंद्रों में घर - घर से एवं व्यवसायिक क्षेत्रों, अस्पतालों से विभिन्न 6 प्रकार के कचरे सूखा कचरा, गीला कचरा, घरेलू खतरनाक कचरा, ई ( इलेक्ट्रॉनिक) कचरा, सेनेटरी कचरा, बायो मेडिकल कचरा, इन विभिन्न 6 कचरों को पृथक - पृथक जनसहयोग से प्राप्त करके छोटी सफाई वाहनों में सीधे लेकर लाया जाता है एवं इंदौर महानगर में विभिन्न 10 स्थानों पर बनाये गये कचरा एकत्रीकरण केंद्रों से बड़ी सफाई वाहनों में लोड करके सीधे इंदौर के कचरा प्रोसेसिंग प्लांट में प्रतिदिन की कचरा प्रोसेसिंग के लिये पहुंचा दिया जाता है।

यह कचरा घर, दुकान, अस्पताल से पृथक - पृथक ही लिया जाता है, मिक्सड कचरा कहीं से भी नहीं लिया जाता है. पृथक - पृथक कचरा करके इंदौर नगर निगम की सफाई वाहनों में सीधे देने पहले लगातार घर - घर में इंदौर नगर निगम प्रशासन के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनता के मध्य जाकर जनजागरण किया. एक बार में नहीं हुआ, तो दो बार, तीन बार, चार बार, पांच बार बोला गया, तो इंदौर के लोग स्वत: सूखा एवं गीला कचरा पृथक - पृथक करके इंदौर नगर निगम के सफाई वाहनों में सफाई मित्र को देने लगे एवं सफाई को लेकर नगरवासी निरन्तर जागरूक बने हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news